Book Title: Astavakra Gita
Author(s): Raibahaddur Babu Jalimsinh
Publisher: Tejkumar Press

View full book text
Previous | Next

Page 390
________________ उन्नीसवाँ प्रकरण । ३८३ होनेवाले पदार्थ कहाँ हैं ? लय कहाँ है ? और समाधि कहाँ ? अपनी महिमा में जो स्थित है, उसमें लयादिक भी तीनों कालों में नहीं है ॥ ७ ॥ मूलम् । अलं त्रिवर्गकथया योगस्य कथयाऽप्यलम् । अलं विज्ञानकथया विश्रान्तस्य ममात्मनि ॥ ८ ॥ पदच्छेदः । अलम्, त्रिवर्गकथया, योगस्य, कथया, अपि, अलम्, अलम्, विज्ञानकथया, विश्रान्तस्य, मम, आत्मनि ॥ अन्वयः। शब्दार्थ । | अन्वयः। शब्दार्थ । आत्मनि आत्मा में योगस्य योग की विश्रान्तस्य विश्रान्त हुए कथया कथा से अलम्=पूर्णता है मम मुझको च=और त्रिवर्गकथया की कथा से | विज्ञानकच्या -1 से भी त्रिवर्गकथया- धर्म, अर्थ और। । काम की कथा से | विज्ञानकथया- विज्ञान की कथा अलम्=पूर्णता है ? । अलम्=पूर्णता है ॥ भावार्थ । धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इनकी कथाओं से, योग की कथाओं से विज्ञान की कथाओं से भी कुछ प्रयोजन नहीं है । क्योंकि मैं आत्मा में विश्रान्ति को प्राप्त हुआ हूँ॥८॥ इति श्रीअष्टावक्रगीतायामेकोनविंशतिकं प्रकरणं समाप्तम् ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405