________________
गुरुशुद्धि
२७३ उद्योगकेंद्र खोलकर उनकी सहायता करना व आजीविका दिलाने में मददगार बनना चाहिए। धर्म के उत्तम ग्रंथों का का सरलभाषा में प्रकाशन करा मानव मात्र तक पहुंचाने के लिए सस्ते दामों में ज्ञान प्रचार करना चाहिए। ये सब ही ऐसे काम हैं जो हमें उस पाप से बचाने में समर्थ होंगें जिनका उपार्जन हमने धन कमाते हुए किया है। ___गुरु का महत्त्व सबसे अधिक है, देव धर्म की पहिचान भी गुरु ही कराते हैं, अज्ञान से अंधे मनुष्य को ज्ञान का प्रकाश गुरू ही देते हैं अतः सच्चे गुरु का आधार लेकर तरने का उपाय करना चाहिए। ढोंगी, बदचलन, केवल वेशधारी, साधु समान वेश धारण कर आरंभ सारंभ करने वाले भ्रष्टाचारी गुरुओं का परित्याग कर हमें सच्चे गुरु का प्रालंबन स्वीकार करना चाहिए। वेश देखकर ही बिना परीक्षा से गुरु नहीं करना चाहिए वरना हानि होगी।
इति द्वादशः देव गुरु धर्म शुद्धि अधिकारः