________________
७० ].
आत्म कथा
पर इस छोटीसी बात ने मुझे मानों जीवन दे दिया । हमारे जीवन में छोटी छोटी न जाने कितनी घटनाएँ होती रहती हैं कि उनके होने न होने से हमारे जीवन में स्वर्ग नरक का अन्तर पड़ जाता है । छोटा भी कितना महान हैऔर महान भी कितना क्षुद्र है, इसका अच्छा से अच्छा नमूना हमारा जीवन है ।
विवाहविधि ऋही पुराने ढंग से हुई । सागर दमोह के दिगम्बर जैनियों में विवाह विधि के लिये ब्राह्मण की, संस्कृत मंत्रों की या शास्त्रों की ज़रूरत नहीं होती । विवाह का आचार्यच किसी ख़ास स्त्री या पुरुष को नहीं किन्तु वृद्ध स्त्री पुरुषों, वास कर स्त्रियों को मिलता है ।
का स्मरण अव
अन्ध-- अनुकरण
मालूम नहीं है ।
विवाह में कितने रीति रिवाज़ थे उन सब नहीं है । निःसन्देह वे किसी आवश्यक घटना के होंगे । उन में से अधिकांश का मूल किसी को पर वे परम्परा से चले आते हैं । कुछ रीति रिवाज़ वर की होश्यारी और शिक्षण की परीक्षा के लिये थे, कुछ वर--पक्ष के अत्याचारीपन के स्मारक के रूप में थे, कुछ वरं पक्ष को कुछ भेंट देने के ढंग के रूप में बनाये गये थे ।
एक जल पात्र में सुपारी डाली जाती थी और वर कन्या उस सुपारी को निकालते थे जो पहिले निकाल ले वही होश्यार समझा जाता था । यह चञ्चलता की परीक्षा के लिये
था ।
एक थाली में आटा डालकर 'ओनामासी सिद्धेभ्यः का भ्रष्ट रूप ] लिखाया जाता था ।
' ओं नमः [ थाली में आटा