Book Title: Aatmkatha
Author(s): Satya Samaj Sansthapak
Publisher: Satyashram Vardha

View full book text
Previous | Next

Page 305
________________ (291) निम्नलिखित ग्रंथ छप रहे हैं:१४. सत्यामृत (आचार-कांड)--मूल्य करीव 16) अहिंसा सत्य आदि का मौलिक और विस्तारपूर्ण विवेचन, आचार सम्बन्धी प्रायः सभी बातों का विवेचन करनेवाला एक मौलिक महा शास्त्र / 15. जैनधर्ममीमांसा (भाग ३)-मूल्य करीब 1 // ) / इसमें सम्यक् चारित्रका, साधु संस्था के नियमों का, उसके आधुनिक रूप का गुणस्थान आदि का नयी दृष्टिसे जैन शब्दों में विवेचन किया गया है। इसके बाद स्वामी सत्यभक्तजी का विशाल कथा साहित्य तथा बुद्ध-हृदय आदि अन्य साहित्य छपेगा / सत्याश्रम, वर्धा [ सी. पी.] [य पुस्तकें हिंदी-ग्रन्थ-रत्नाकर, हीराबाग, गिरगांव, बम्बई से भी मिलेंगी। ] :

Loading...

Page Navigation
1 ... 303 304 305