________________
जैन कान्फरन्स हरैल्ड
कार्यकर्तागण .
( १७ ) इस पाठशाला में एक वैतनिक वा अवैतनिक प्रबन्ध कर्ता रहेगा जिसके निम्न कर्तव्य अधिकार होंगे.
१२४
कर्तव्य.
( क ) पाठशाला के नियमों का दृढतया पालन करना तथा प्रचार करना.
( ख ) विद्यार्थियोंकी विद्योन्नति, आचरणोन्नति का निरीक्षण व सुधार करना. ( ग ) छात्रोन्नति सूचना विद्यार्थियों के संरक्षकों के पास भेजना .
(घ) मन्त्री प्रबन्धकारिणीको सम्मत्यनुसार पाठशालाकी शासन प्रणाका प्रबन्ध करना (ङ) पाठशाला के खर्च का बिल बनाकर मन्त्री के पास स्वीकारार्थ भेजना. (च) पाठशाला के सामान तथा पुस्तकालयकी संभाल व रक्षा करना. (इ) पाठशालाकी मासिक रिपोर्ट मन्त्रीके पास भेजना.
(ज) विद्यार्थियोंकी उन्नतिका जिम्मेवार प्रबन्धकर्ताही होगा.
अधिकार.
( क ) विद्यार्थियोंको पाठशाला में प्रविष्ट करना वा प्रथक करना.
( ख ) अध्यापकोंको २ दिवसतक छुटी देना.
[ अप्रील
(ग) विद्यार्थियों को छुटी देना.
(घ) उपर्युक्त विषयोंके अतिरिक्त अन्यान्य विषयों में सम्मति देने व मन्त्रीको रिपोर्ट करनेकी प्रबन्धकर्ताको स्वतंत्रता है.
( १८ ) अध्यापकोंको अध्यापन के अतिरिक्त श्रेणी सम्बन्धी पंजिकाओंकी भी पूर्ति करनी होगी.
( १९ ) मुख्याध्यापकके निम्न लिखित कार्य विशेष होगे.
( क ) दैनिक वृत्तान्त पंजिकाकी पूर्ति करना.
( ख ) छात्र दण्ड पंजिका की पूर्ति करना.
(ग) विद्यार्थियोंकी उन्नति व आचरणका निरीक्षण.
(घ) प्रबन्ध कर्ताके कार्यालय में यथावकाश सहायता देना.
( २० ) अध्यापकोंको पाठशालाकी छुट्टियों के अतिरिक्त वर्ष भर में १५ दिवस की छुट्टी और
मिलसक्ती है.
(२१) इन नियमों में समयानुसार प्रबन्धकारिणी कमेटीकी आज्ञासे परिवर्तन और न्यूनाधि कता भी होसक्ता है.
पठन क्रम. प्रथमश्रेणी— नागरीक्षराम्यांपास, हिन्दी शिक्षावली प्रथम भाग, गणित - गणती प्रारंभ से २० के पहाडेतक. द्वितीय श्रेणी-
नागरी -- हिन्दी शिक्षावली द्वितीय भाग.
धर्म -- नमोकार मन्त्र व तीन चौबीसियोंके नाम.
गणित - पहाडे २१ से १॥ तक व जोड २ वाकी संख्या लिखना.