________________
2. जो प्रश्न किये बिना तीर्थंकर द्वारा प्रतिपादित होते है ।
3. जो चल होते है - तात्कालिक या सामायिक होते है। • प्र.51 स्थविर किसे कहते है ? उ. संपूर्ण श्रुतज्ञानी और दशपूर्वी को स्थविर कहते है । प्र.52 सम्पूर्ण श्रुत ज्ञानी (चौदह पूर्वधर) किसे कहते है और उनके नाम
बताइये ? उ. चौदह पूर्वधर, जो सूत्र और अर्थ रुप से सम्पूर्ण द्वादशांगी के ज्ञाता होते
है, वे चौदह पूर्वी कहलाते है । प्रभवस्वामी, शय्यंभवसूरि, यशोभद्रसूरि, सम्भूत विजय, भद्रबाहुस्वामी चौदह पूर्वी थे । जबकि स्थूलीभद्रस्वामी
सूत्रत: चौदह पूर्वी एवं अर्थत: दशपूर्वी थे। प्र.53 . पूर्वी किसे कहते है ? उ. सूत्रतः 14 अथवा 10 पूर्वो के ज्ञाता और अर्थतः 10 पूर्वो के ज्ञाता को
अर्थात् दस पूर्वो के सूत्र और अर्थ के ज्ञाता को दशपूर्वी कहते है । प्र.54 अंग बाह्य सूत्र के कितने भेद है ? .: उ. दो भेद है - 1. आवश्यक सूत्र 2. आवश्यक व्यतिरिक्त सूत्र ।। प्र.55 आवश्यक किसे कहते है ? । उ. . अवश्य करने योग्य कार्य, जो आत्मा को दुर्गुणों से हटाकर सद्गुणों में
। प्रवेश करवाता है, जो आत्म साधना का आश्रय भूत है, वह आवश्यक
प्र.56 आवश्यक सूत्र किसे कहते है ? उ. जिस सूत्र में अवश्य रुप से करणीय समस्त क्रियाओं का वर्णन किया
चैत्यवंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी
-
17
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org