________________
a | RRRRR ल ल ल ल ल ल ल ल ल 8
भणथ
प्राकृत संस्कृत
हिन्दी पिज्जसि पिबसि
तू पीता है। पासह पश्यथ
तुम देखते हो। करित्था कुरुध्वे तुम करते हो। पासित्था पश्यथ
तुम दर्शन करते हो। नमेइत्था नमथ
तुम नमस्कार करते हो। वन्दह वन्दध्वे
तुम वंदन करते हो। पुच्छेइत्था पृच्छथ
तुम पूछते हो। बोल्लह कथयथ
तुम बोलते हो। भणेह भणथ
तुम कहते हो। रोवसे रोदिसि
तू रोता है। हसित्था हसथ
तुम हँसते हो। भणित्था
तुम पढ़ते हो। मुज्झेह मुह्यथ
तुम मोहित होते हो। करसे करोषि
तू करता है। देक्खह पश्यथ
तुम देखते हो। दूसित्था दुष्यथ
तुम दूषित करते हो। । हिन्दी वाक्यों का प्राकृत-संस्कृत अनुवाद हिन्दी
प्राकृत
संस्कृत तू काँपता है।
कंपसे
कम्पसे तू कहता है।
सीसेसि
कथयसि तू चलता है।
चलसि
चलसि तुम चलते हो ।
चलेइत्था
चलथ तुम निन्दा करते हो। निन्देह निन्दथ तू भोजन करता है। जेमसि तू नमन करता है। नवसि
नमसि तू मुंझाता है।
मुज्झसि
मुह्यसि तुम पीते हो।
पिज्जेइत्था पिबथ
|
|| -
क्र. |
+o
भुक्षे
oo