Book Title: Aao Prakrit Sikhe Part 02
Author(s): Vijaysomchandrasuri, Vijayratnasensuri
Publisher: Divya Sandesh Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 212
________________ परन्तु जिसको देखकर इसके दो हाथ स्वाभाविक बनेंगे, उससे ही तेरे पुत्र को भय होगा | इस बात में थोडी भी शंका को स्थान नहीं है । (180) प्राकृत 'सावि भयवेविरंगी, पुत्तं दंसेइ जाव 'कण्हस्स। 'ताव च्चिय तस्स "ठियं, 1"पयइत्थं °वरभुयाजुगलं ।।181।। 'तोकण्हस्स पिउच्छा, पुत्तं 'पाडेइ पायपीढंमि । 4अवराहखामणत्थं, सो वि सयं से"खमिस्सामि ।।182।। 'सिसुवालो वि हुजुव्वण-मएणनारायणं असब्भेहिं । वयणेहि भणइ 'सो वि हु, 10खमइ खमाए 'समत्थो वि ।।183।। अवराहसए पुण्णे, वारिज्जंतोण "चिट्ठइ 'जाहे । कण्हेण'तओ 12छिन्, "चक्केण "उत्तमंगं °से ।। 184।। - सूत्रकृताङ्गसूत्रवृत्तौ संस्कृत अनुवाद साऽपि भयवेपिराङ्गी यावत् कृष्णस्य पुत्रं दर्शयति । तावच्चैव तस्य वरभुजायुगलं प्रकृतिस्थं स्थितम् ||181।। ततः कृष्णस्य पितृष्वसा अपराधक्षामणार्थं पुत्रं पादपीठे पातयति । सोऽपि तस्य शतं क्षमिष्यामि ।।182।। शिशुपालोऽपि खलु यौवनमदेन नारायणमसभ्यः । वचनैर्भणति, सोऽपि खलु समर्थोऽपि क्षमया क्षमते ।।183।। अपराधशते पूर्णे, यदा वार्यमाणोऽपि न तिष्ठति । ततः कृष्णेन तस्योत्तमाङ्गं चक्रेण छिन्नम् ||184।। हिन्दी अनुवाद वह भी भय से काँपते अंगवाली जब तक कृष्ण के पुत्र को बताती है, तब तक उसके उत्तम दोनों हाथ यथावस्थित हो गए । (181) अतः कृष्ण की बूआ अपराध क्षमा करने के लिए पुत्र को उसके चरणों में रखती है और वह (कृष्ण) भी उसके सौ अपराध क्षमा करते हैं । (182) शिशुपाल भी जवानी के मद से कृष्ण को असभ्य वचनों द्वारा बुलाता है, तो भी वह कृष्ण समर्थ होते हुए भी उसको माफ करता है । (183) सौ अपराधपूरे होने पर, रोकने पर भी वह रुकता नहीं है, तब कृष्ण ने उसका मस्तक चक्र से छेद दिया । (184) - १९३

Loading...

Page Navigation
1 ... 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258