Book Title: Aao Prakrit Sikhe Part 02
Author(s): Vijaysomchandrasuri, Vijayratnasensuri
Publisher: Divya Sandesh Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 192
________________ प्राकृत 'सुमरंतेण वयं तं, नमए 'रमिया "तुमं 'विसालच्छी ! । 14रमिहामि "पुणो सुन्दरि ।, "संपइ 12आलम्बणं छेत्तुं ।।152।। _ 'पुष्फविमाणारूढा, 'पेच्छसुसयलं सकाणणं 'पुहइं । __10भुञ्जसु उत्तमसोक्खं, 'मज्झ पसाएण ससिवयणे ! ।।153।। सुणिऊण 'इमं सीया, गग्गरकण्ठेण भणइ "दहवयणं । 13निसुणेहि "मज्झ वयणं, 'जइ मे 'नेहं "समुव्वहसि ।।154।। घणकोववसगएण वि, 'पउमो भामण्डलोय संगामे । एए न घाइयव्वा, 'लङ्काहिव ! 'अहिमुहावडिया ।।155।। संस्कृत अनुवाद . हे विशालाक्षि !, तद व्रतं स्मरता मया त्वं न रता । हे सुन्दरि ! पुनः सम्प्रत्यालम्बनं छेत्तुं रमिष्यामि ||152|| पुष्पविमानाऽऽरूढा सकाननां सकलां पृथिवीं पश्य ।। हे शशिवदने ! मम प्रसादेनोत्तमसौख्यं भुग्धि ||153।। इदं श्रुत्वा सीता गद्गदकण्ठेन दशवदनं भणति । यदि मयि स्नेहं समुद्वहसि , मम वचनं निश्रृणु ।।154।। लङ्काधिप ! घनकोपवशगतेनाऽपि सङ्ग्रामे पद्मो । भामण्डलश्चैतावभिमुखाऽऽपतितौ न हन्तव्यौ ।।155।। हिन्दी अनुवाद हे विशाल नेत्रवाली ! उस व्रत को याद करते मेरे द्वारा तेरे साथ किसीभी प्रकार की क्रीड़ा नहीं की गई । परन्तु हे सुन्दरी ! अब उस आलम्बन को दूर करने के लिए तेरी प्रसन्नता हेतु मैं क्रीड़ा करूँगा । (152) पुष्पक विमान में चढ़कर तू उद्यानसहित सम्पूर्ण पृथ्वी को देख, हे चन्द्रवदने ! (चन्द्रसमान मुखवाली) मेरी कृपा से तू अनुपम सुख का भोग कर । (153) यह (बात) सुनकर सीता गद्गदकण्ठ से दस मस्तकवाले रावण को कहती है, यदि मुझ पर स्नेह रखते हो तो मेरे वचन ध्यानपूर्वक सुनो । (154) हे लंकेश रावण ! भयंकर गुस्से के आधीन बनकर भी तुम, युद्ध में भामण्डल तथा श्रीराम व लक्ष्मण दोनों सामने आयें तो उनको मारना नहीं । (155)

Loading...

Page Navigation
1 ... 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258