________________
जाते हैं।
भारी हाथ होने पर यदि कोमल भी हो तो अधिक खर्च करने की आदत होती है। अनेक भाग्य रेखाएं होने पर ऐसे व्यक्तियों के परिवार का खर्च अधिक होता है। ऐसे उदार हृदय व्यक्ति अपनी सम्पत्ति का विशेषभाग जनहित के लिए दान करते हैं। ___ भारी हाथ होने पर यदि मस्तिष्क रेखा या उंगलियां मोटी हों तो जीवन शान्ति से नहीं बीतता, झंझट रहते हैं। ऐसे व्यक्ति स्वयं जीवन बनाते हैं और इन्हें सम्पत्ति सम्बन्धी झगड़ों का सामना करना पड़ता है। व्यापारी होने पर व्यापार सम्बन्धी और नौकरी होने पर नौकरी सम्बन्धी झगड़े होते हैं। ऐसे व्यक्ति धनी वंश में पैदा होते हैं। पिता या दादा की आर्थिक स्थिति व प्रभाव उत्तम होते हैं।
हाथ भारी होने पर कोमल हो तो ऐसे व्यक्तियों की सन्तान भी चतुर व धनी होती है, परन्तु हाथ कठोर होने पर अध्ययन काल में इनकी सन्तान अपने समय का सदुपयोग नहीं करती, अत: शिक्षा में असन्तोष रहता है। अन्यथा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली होती है। किसी प्रतियोगिता में भी ऐसे व्यक्तियों की सन्तान सफल होती हैं। जीवन रेखा में दोष होने पर सन्तान के अध्ययन काल में रूकावट होती है। हाथ भारी होने पर ऐसे व्यक्तियों की पत्नी का भार बढ़ जाता है। जीवन रेखा गोल होने या अधूरी होने पर इस प्रकार की समस्याएं विशेष रूप से सामने आती हैं। हाथ कठोर या उंगलियां मोटी होने पर सम्बन्धियों से बिगाड़ रहता है और कन्या को विवाह के पश्चात् ससुराल में मानसिक तनाव रहता है। इनकी पुत्र-वधु का स्वभाव भी इतना अच्छा नहीं होता, जितना कि ऐसे व्यक्ति आशा करते हैं। पुत्रवधु कुछ स्वार्थी व आलसी होती है। उसका स्वास्थ्य नरम रहता है। देखने में आया है कि सबसे बड़े लड़के की पत्नी ही उपरोक्त स्वभाव की पाई जाती है।
कुछ हाथ मोटे व भारी होने पर भी निकृष्ट फलकारक होते हैं। ऐसे हाथ मोटे, भद्दे व मोटी उंगलियों वाले होते हैं। इनकी उंगलियां बहुत छोटी व मोटी देखी जाती हैं। अंगूठा भी छोटा व मोटा होता है। हाथ में रेखाएं कम होती हैं और जो होती हैं वे बहुत मोटी या अस्पष्ट और मिटी हुई सी पाई जाती हैं। ऐसे व्यक्ति छोटा कार्य करने वाले होते हैं जैसे घरेलू नौकरी, मजदूरी आदि। ये शारीरिक श्रम में भी कुशल होते हैं।
पतला हाथ
%
D
पतला हाथ, जो कि आकार में छोटा, मांसहीन व कठोर, ऊबड़-खाबड़, काले-कलूटे या लाल रंग का दिखाई देता है तथा शरीर के अनुपात में छोटा व बेडौल होकर बड़ा लगता है। इस प्रकार का हाथ पतला हाथ कहलाता है।
29
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org