________________
स्वास्थ्य ठीक न रहना आदि फल होते हैं। इनकी पत्नी अधिक बहस करने वाली होती है। जिस हाथ में तिल हो उससे दूसरी ओर के गुर्दे में पथरी हो जाती है। अत: इस सम्बन्ध में सावधानी रखनी चाहिए। इन्हें गर्म वस्तुएं, शराब आदि का त्यागकर अधिक पानी का सेवन करना चाहिए। ऐसे व्यक्ति सिनेमा या होटल सम्बन्धी कार्य करते देखे जाते हैं।
बृहस्पति पर तिल
बृहस्पति पर तिल धनी होने का संकेत है। धनी होने के समय व परिमाण का अनुमान रेखाओं या अन्य विशेषताओं से करना चाहिए। बृहस्पति की उंगली पर तिल भी इसी बात का लक्षण है। ऐसे व्यक्ति समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं और स्वात्माभिमानी होते हैं।
सूर्य पर तिल
जिस व्यक्ति के सूर्य या सूर्य की उंगली पर तिल होता है, वह प्रसिद्ध होता है, परन्तु आरम्भ में बदनामी मिलती है। सूर्य पर तिल यश, धन और सुख की वृद्धि करता है। ये व्यापारी एवं सत्य के अनुगामी होते हैं। विशेष भाग्य रेखा होने पर पुस्तकें लिखते हैं। इन्हें अचानक धन मिलने की भी सम्भावना होती है।
बुध पर तिल
बुध या उसकी उंगली पर तिल चोरी से हानि का निर्देश करता है। हाथ सुन्दर होने पर ऐसे व्यक्ति भाषण कला में निपुण होते हैं और निकृष्ट होने पर चुगलखोर व चोर होते हैं। - चन्द्रमा पर तिल
चन्द्रमा पर तिल होने से व्यक्ति को ससुराल अच्छी मिलती है, परन्तु लाभ नहीं होता। लाभ के अन्य लक्षण हाथ में उपस्थित होने पर ससुराल से लाभ भी होता है। इनकी शिक्षा में रुकावट व कभी न कभी विदेश जाने के अवसर आते हैं। ये धनी होते हैं। यह तिल गुर्दे में पथरी का लक्षण है और इन्हें भी अपने जीवन साथी के वियोग की सम्भावना होती है।
अंगूठे के पास वाले मंगल पर तिल
अगूठे के पास वाले मंगल पर तिल सिर में चोट व जीवन रेखा में दोष होने पर सिर में भयंकर पीड़ा का लक्षण है। ये स्वभाव के कठोर होते हैं और इन्हें तेज बुखार होता है।
बुध के नीचे मंगल पर तिल हो तो व्यक्ति की सम्पत्ति का अधिग्रहण सरकार द्वारा कर लिया जाता है, नहीं तो कोई दूसरा, चाहे परिवार का ही कोई सदस्य हो,
H.K. S-6
96
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org