________________
का प्रयोग करते हैं। इन्हें संघर्ष भी अधिक करना पड़ता है और जीवन में रुकावट ही रुकावट चलती है। ऐसे व्यक्तियों को जेल का भी डर होता है। हाथ में अन्य दोषपूर्ण लक्षण होने पर ये जेल भी जाते हैं। काले हाथ वालों की सन्तान निकम्मी होती है और सन्तान की संख्या भी अधिक होती है। रेखाओं में दोष होने पर इन्हें आरम्भ में सन्तान सम्बन्धी बाधा होती है। हाथ उत्तम प्रकार का होने पर व्यवसायिक कार्य में सफलता मिल जाती है। जीवन में कई बार ऐसे समय आते हैं जबकि कमाया हुआ धन बराबाद हो जाता है। अपना काम निकालने के लिए ऐसे व्यक्ति उचित-अनुचित सब प्रकार के उपाय करते हैं। ये बलात्कार व अप्राकृतिक मैथुन भी करते देखे जाते हैं। ऐसे व्यक्ति झूठे या चापलूस होते हैं। बिना बात झगड़ा करते हैं। ये व्यक्ति दूसरे की तारीफ करके व फंसाने में माहिर होते हैं और कई चोरी करते देखे जाते हैं। यदि हाथ पतला हो तो इन्हें जीवन भर सफलता नहीं मिलती, अनेक झंझट साथ लगे रहते हैं और अन्त में असफलता ही हाथ लगती है। ऐसे व्यक्ति क्रूर देवताओं की उपासना में बहुत शीध्र सफल होते हैं। ____ काले रंग का हाथ देखने में कठिनाई होती है। व्यक्ति का रंग काला होने पर हाथ का रंग भी काला होता है, अत: इसका निर्णय सावधानी से करना चाहिए। काले व्यक्ति के हाथ की नाखूनों से ही इसकी ठीक पहचान हो पाती है। काला हाथ होने पर उंगलियां मोटी, टेडी, भाग्य रेखा मोटी, बुध की उंगली तिरछी, मस्तिष्क रेखा का अन्त मंगल पर होने की दशा में, ऐसे व्यक्तियों को जेल यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे व्यक्ति जब भी जेल जाते हैं, कारण असामाजिक कार्य ही होता है। अतः अन्य लक्षणों का सोच-समझकर विश्लेषण करने के पश्चात् ही इस प्रकार के फल कहने चाहिएं। मृत्यु दण्ड प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के हाथ गहरे लाल भी देखे जाते हैं। इन्ही लोगों में से कुछ गोली, छुरा-चाकू, लाठी, तेज रफ्तार की गाड़ी व तेज जलधारा से मृत्यु को प्राप्त होते हैं।
दाग़-धब्बे वाला हाथ
हाथ में कभी-कभी काले व लाल दाग-धब्बे दिखाई देते हैं। ऐसे दाग अधिक गहरे होने पर व्यक्ति के खून में दोष होता है। ऐसे व्यक्तियों को सुजाक, आतशक जैसे भयानक रोग पाये जाते हैं। ऐसे व्यक्ति स्नायु सम्बन्ध में कमजोर होते हैं। हृदय और मस्तिष्क रेखा एक होने की दशा में ऐसी बातें अवश्य ही देखने में आती हैं। ऐसी स्त्रियों को मासिक धर्म के रोग होते हैं।
कभी-कभी सारे हाथ में ही सफेद व लाल रंग के छोटे-छोटे धब्बे नजर आते हैं। ये धब्बे स्पष्ट नहीं होते और न ही देखने में अप्राकृतिक लगते हैं। ऐसे धब्बे होने
39
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org