________________
विहार करते रहे हैं, इस लिये उन पर पाबन्दी लगाना उचित नहीं है"। इस पर रियासत ने २ मार्च १६३६ को इन्हें लिखा, "हमने जैन नग्न साधुओं को उस हुक्म से मुस्तसना कर दिया है"।
हिन्दुओं और बौद्धों के तीर्थ स्थानों की यात्रा में रुचि दिलाने के लिये रेलवे बोर्ड ने सचित्र हालात छपवाये । जैनतीर्थों की ऐसी कोई पुस्तक न देखकर श्री दिगम्बरदास ने मन्त्री के नाते से प्रेम वद्धिनी सभा की ओर से ज़ोरदार शब्दों में १८ मई १९३६ को रेलवे बोर्ड को जैनतीर्थों के सचित्र हालात छपवाने की प्रेरणा की तो उनका उत्तर प्राया, "हम इसके लिये तैयार हैं आप तस्वीरें और हालात भेज दें।
दूसरे महायुद्ध के समय ला० रूड़ामल शामियाने वालों का दामाद बा० श्रीपालचन्द लन्दन में थे। पत्रों में जर्मनी की इङ्गलैण्ड पर अन्धाधुन्ध गोले बरसाने के समाचार पढ़कर वह घबरा गये। बहुत दिनों से उनका पत्र न आने के कारण वह बहुत दुखी थे। उन्होंने अनेक पत्र और टेलीग्राम भी भेजे परन्तु वहाँ से कोई उत्तर न आया तो ला० रूड़ामल ने जैन प्रेम वर्द्धिनी सभा के सभापति लाला उलफतराय भक्त से इस दुख को दूर करने के लिये कहा । उन्होंने श्री दिगम्बरदास को लन्दन से उनके दामाद के
8 Letter No.1017 of March 2. 1939 from Molvi Mohd Azhar
Hassan Munsarim Hyderabad State to the Secretary Jain Prem Wardhany Sabha, Saharanpur. Letter No. C. P. O. 110/G of May 30, 1939 from the Central Publicity Officer Railway Board of Govt. of India to the Secretary Jain Prem Wardhany Sabha. Saharanpur --"I thank you for vour letter of 18th inst. This Bureau is prepared to consider the production of a pamphlet for Jain religious places of interest and thank you very much for your offer of assistance in this connexion. I have sent you one copy of our Indian places of pilgrimage" and "Buddhist places of pilgrimage". The Jain pamphlet would follow similar lines and if you can supply descriptions of Jain religious placces in India somewhat in the same manner, I shall be very pleased to have them. Any photographs that you may be able to supply would also be most useful."
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com