________________
स्टेशन पर ऊँचा प्लेटफार्म न होने के कारण रात्रि के समय अधिक सामान और स्त्री बच्चों सहित यात्रियों की गाड़ी से उतरने-चढ़ने की कठिनाइयों को देख कर आप का हृदय पसीज उठा और प्रेम वर्द्धिनी सभा से प्रस्ताव पास कराकर' १६ जनवरी १६३८ को ई० आई० आर० के एजेण्ट को लिखा और श्री निर्मलकुमार जी रईस आरा से इस में सहयोग के लिये प्रार्थना की। उन्होंने इनके प्रस्ताव की नकल E. I. Railway Advisory Board के मेम्बर श्री नलिनीरञ्जन सिनहा के पास भेजकर इस मामले को रेलवे बोर्ड में उठवाया, जिसका परिणाम यह हुआ कि रेलवे ने हमारी इस माँग को स्वीकार करते हुए ऊँचा प्लेटफार्म बनवाने का विश्वास दिलाया । यह स्वीकार करना पड़ेगा कि श्री पार्श्वनाथ जी के रेलवे स्टेशन पर जो ऊँचा और विशाल प्लेटफार्म हम आज देख रहे हैं, वह श्री दिगम्बरदास के उद्योग का ही फल है।
१६३६ के आरम्भ में रियासत हैदराबाद में जैन नग्न मुनियों के विहार को रोक दिया गया तो श्री दिगम्बरदास जैन ने प्रेम वर्द्धिनी सभा की ओर से १७ फर्वरी १६३६ को रियासत के प्रधान मन्त्री को प्रमाण पूर्वक लिखा कि “समस्त परिग्रह के त्यागी, वस्त्र तक की परिग्रह नहीं रखते, वह मुस्लिम राज्य में भी हमेशा नग्न १ Resolution No 2 of Jan. 16. 1938 of J. Prem Wardhany Sabha'.
Letter No. H/1689 of January 28. 1938 from Shri Nirmal Kumar Jain to B Digamber Dass Jain, Mukhtar and Secretary Jain Prem Wardhany Sabha Saharanpur-"I have forwarded the copy of the resolution No. 2, dated 16th current passed by the Mg. Committee of the Jain Prem Wardhany Sabha of Saharanpur, to a member (Syt. Nalini Ranjan) of the E. I, Rly. Advisory Board for taking up the matter with all the seriousness of the position and I am sure, he will do his best to remove the grievances stated therin," Letter No. OMW 243 of March 26, 1938 from the Chief Operat. ing Supdt. E. I. R. Calcutta to Digamber Das Jain Esq. Secy. Jain Prem Wardhany Sabha, Saharanpur.-" In acknowledging your letter of 15th Mach 1938, I beg to inform you that necessity for raising the platform at Parasnath has been recognised and the work will be carried out in its turn along with other Stations.
[ ३७
of the position taking Nalini Rwardhany Bassed by
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com