________________
(
:)
"9
उपदेश दिया कि " ऐसाही खूब २ होओ " यह कहते जाओ । लडका आगे बढा । कुछ दूर जाकर एक मृतक शव मिला । उसे देखकर इसने चिल्लाना शुरू किया " ऐसाही खूब २ होओ मृतक के साथ के लोगोंने इसे यह कहने से मना किया व " ऐसा कभी न हो " यह कहते जाने के लिये कहा । इन शब्दोंने एक विवाह प्रसंग में इस लडके को खूब पिटवाया तथा शिक्षा मिली कि " हमेशा ऐसाही हो " यह कहते हुए जाओ। ज्योंही आगे बढा कि एक हथकडी बेडीसे जकड़ा हुआ जागीरदार कैदी मिला। उसे देखकर इसने कहना शुरू किया कि " हमेशा ऐसा ही हो " यह सुन उस कैदी के पक्षवाले ने इसे उपदेश किया कि ऐसे समय पर " शीघ्र छूट जाओ" यह कहना चाहिये । पश्चात् कुछ मित्रोंने जो कि परस्पर संगठन कर रहे थे इसे " शीघ्र छूट जाओ" इन शब्दोंस अप्रसन्न होकर बहुतही मारा । कुछ कालके अनन्तर इस लडके ने एक सरदार के पुत्र के पास नौकरी करली। एक समय बडा दुष्काल पंडा । धान्यके अभाव से उक्त सरदारपुत्र की स्त्रीने राबडी तैयार करके इस लडके को अपने पतिको बुलाने के लिये भेजा । उस समय सरदार- पुत्र राजसभा में बैठा हुआ था । इस मूर्ख लडकेने वहीं जाकर उच्च स्वरसे कहा कि " राबडी तैयार होगई है, चलिये " इन शब्दों से सरदार पुत्र बहुत लज्जित हुआ व उक्त लडकेको योग्य दंड देनेके बाद समझाया कि " ऐसी बात मौका देखकर कान में कहना चाहिये । दैवात् दूसरे दिन सबेरे