________________
परन्तु गुरुगम से ज्ञान प्राप्त करने में सबसे बड़ी बाधा हैविकथा की।
वर्तमान वैज्ञानिक युग में रेडियो, टी.वी., वीडियो, सिनेमा, समाचारपत्र-पत्रिकाएँ आदि का इतना अधिक जोर-शोर से प्रचार हो रहा है अथवा हो गया है कि व्यक्ति का अधिकांश समय विकथाओं के श्रवण और वाचन में ही चला जाता है।
रेडियो से कौनसी खबरें प्रसारित होती हैं ? राजकथादेशकथा सम्बन्धी ही न? टी. वी. व सिनेमा के पर्दे पर कौन से चित्र आते हैं ? स्त्रीकथा और भोजनकथा सम्बन्धी ही न ?
आजकल के अखबार तो चारों प्रकार की विकथाओं से ही भरे होते हैं। हत्या, बलात्कार, हिंसा, डकैती, लूट, युद्ध, आक्रमण, सिनेमा आदि के ही अधिकांशतः समाचार होते हैं उनमें। बारम्बार उन समाचारों को पढ़ने से मनुष्य का मन भी विकृत बन जाता है और उसके जीवन में भी वे कुसंस्कार प्रबल बनने लग जाते हैं।
आजकल धर्मश्रवण के लिए फुर्सत किसे है? किसी प्रकार का काम-धन्धा न होने पर भी व्यक्ति इधर-उधर की बातें करने में अपना अमूल्य समय खो देता है और धर्मश्रवण के लाभ से वंचित रह जाता है।
विकथा आदि के अन्तरायों को पुरुषार्थ के बल से तोड़ा जा सकता है, परन्तु मोह को पराधीनता के कारण व्यक्ति इस प्रकार का पुरुषार्थ कर ही नहीं पाता है और वह धर्मश्रवण से सर्वदा वंचित रह जाता है।
सुधारस-७
शान्त सुधारस विवेचन-९७