________________
मधुर और प्रभावक वाणी के द्वारा वे अनेक भव्यात्मानों को मोक्षमार्ग में जोड़ते हैं ।
मोक्षमार्ग दिखाकर वे भव्य जीवों पर एक महान् उपकार करते हैं ।
वे अत्यन्त शान्त होते हैं । उनकी सौम्य प्रकृति को देखकर अनेक जीवों के हृदय में उनके प्रति आकर्षण पैदा हो जाता है ।
इसके साथ ही वे दान्त होते हैं । अपने मन पर उनका पूर्ण नियंत्रण होता है । मन से वे कभी अशुभ चिन्तन नहीं करते हैं ।
इसके साथ ही वे 'जिताक्ष' अर्थात् इन्द्रियविजेता भी होते हैं ।
इस
प्रकार उपर्युक्त गुणों से युक्त महात्मानों से ही यह जिन - शासन शोभता है। ऐसे महात्मा जिनशासन के शृंगार हैं । वे जिनशासन की प्रभावना में अभिवृद्धि करते हैं ।
दानं शीलं तपो ये विदधति गृहिणी भावनां भावयन्ति,
धर्मं
धन्याश्चतुर्धा
श्रुतसमुपचितश्रद्धयाऽऽराधयन्ति ।
साध्व्यः श्राद्धचश्च
धन्याः श्रुतविशदधिया शीलमुद्भावयन्त्य
स्तान् सर्वान् मुक्तगर्वाः प्रतिदिनमसकृद् भाग्यभाजः
स्तुवन्ति ॥ १६० ॥ ( त्रग्धरावृत्तम्)
शान्त सुधारस विवेचन- १६२