________________
दीक्खुच्छवो महुवणे महुमास - सुण्णे । सोवण्ण-अक्खर - णिरुविद कूड- गूंजे ॥ 3 ॥
संघ में सूरी विमल सं 2019 सन् 1962 जयकार से परिपूर्ण हो गया। मधुबन ( शिखर जी तलहटी) में दीक्षा उत्सव द्वादशी - कार्तिक का मधुमास बिना मधुबन वासंती छटा युक्त हो गया । यह स्वर्णाक्षरों में अंकित इस क्षेत्र में प्रत्येक कूट में व्याप्त हो गया ।
4
जे जे वि संघ - विमलंगण - मज्झ-अत्थि ते ते सिरीफल समिप्प णिवेदति । आसास-वंत- मणुजा विहरेज्ज संघो धम्मप्पहावण सुवंदण -
- गच्छमाणा ॥4॥
जो जो भी संघ विमलांगन में स्थित थे वे सभी श्री फल समर्पित कर चातुर्मास का निवेदन करते हैं । वे आश्वासन युक्त विहार में सहभागी हुए । संघ भी धर्म प्रभावना एवं उत्तम वंदनादिपूर्वक गतिशील रहा।
5
तेसट्ठि - वास- वरिसाइ अवार-णंदो चाहि संग-तव-संजम - भावणाए । सो सम्मदी वि तव - झाण-कुणंत- णिच्चं सज्झाय-सामइग-अज्झयणेण णाणं ॥5॥
वे सन्मतिसागर सन् 1963 के वर्षा वास में अपार आनंद युक्त त्याग, तप संयम एवं भावना के साथ निरंतर तप- ध्यान, स्वाध्याय, सामायिक एवं अध्ययन से ज्ञान की ओर अग्रसर होते हैं ।
6
कायोस्सगे खडग-आसण जुत्तए सो
साहू हु काल - उववास - दुवे-चदुहे । सामाइगे वि हविहेज्जदि वे वि काले पुच्छेंति सावग-जणा मुदएदि तस्सिं ॥6॥
वे सन्मतिसागर कायोत्सर्ग, खडगासन में स्थित मुनि-अवस्था में दो चार दिन
के उपवास में रत सामायिक भी दो दो घंटे करते हैं। श्रावक जन पूछते तो भी वे उस पर हँस देते हैं।
86 :: सम्मदि सम्भवो