Book Title: Sammadi Sambhavo
Author(s): Udaychandra Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 272
________________ 16 पाढवा वि मेहोत्थि, पतापे चरणं हवे । गुणो त समाधित्थं, चीतरी - तव - सायरो ॥16 ॥ पाढ़वा में मेघसागर, प्रतापगढ़ में चरणसागर, प्रतापगढ़ में गुण सागर एवं चीतरी में तपसागर समाधिस्थ हुए। सव्वण्डु करगामाए, पाससागर जेपुरे पउम - बडगामंहि, रिसहो साग - जोगिए । मुनिश्री 108 सर्वज्ञसागर करगुवां में समाधिस्थ हुए। मुनिश्री 108 पार्श्वसागर की जयपुर (2015) में समाधि हुई । मुनिश्री पद्मसागर की बड़ागाँव ( दिल्ली - 1995 ) में समाधि हुई । मुनिश्री 108 ऋषभसागर योगीन्द्रसागर बनकर सागवाड़ा (2011) में समाधिस्थ । 17-18-19-20 अजिदस्स समाही हु, रयणो मुणि वि गओ । गोदमो वि सुवोही हु, गजिंद - सुमणो अवि ॥17॥ णाणस्स समाही वि, जय-सिद्धंत सायरो सुविहि- संग-संघत्थे, सील- आणंद - सागरो ॥18॥ सुह-सदे हु संलीणे, सिद्धो सिवो समाहि सुद्धो अत्थि सदाझाणी, संवेगो त्थि समाहिए ॥ 19 ॥ संति सारस्सदो सुज्जो, अस्सिं संघे हु राजदे । सुमदि समणो साहू, समप्पणसमाहिए ॥20 ॥ अजितसागर की समाधि हो गयी । रयणसागर समाधिस्थ हो गए हैं। गौतम, सुबोध, सुमन, गजेन्द्र एवं ज्ञानसागर समाधिस्थ हो गये । जय, सिद्धांत, सुविधि अभी विद्यमान हैं । शीलसागर समाधि को प्राप्त हैं। सिद्धसागर, शिवसागर समाधिस्थ हो गये । शुभसागर पिडावा में समाधिस्थ 1 हुए । संवेगसागर पटना में समाधिस्थ हुए। शान्तिसागर, सारस्वतसागर नहीं है। सूर्यसागर विद्यमान हैं। सुमतिसागर, श्रमणसागर, समर्पणसागर समाधिस्थ हो गये । 270 :: सम्मदि सम्भवो

Loading...

Page Navigation
1 ... 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280