________________
२४
ध्यानमें जोड़ता हूँ और जबतक 'नमो अरिहंताणं' यह पद बोलकर कायोत्सर्ग पूर्ण न करूँ, तबतक अपनी कायका सर्वथा त्याग करता हूँ। सूत्र-परिचय
प्रस्तुत सूत्रमें कायोत्सर्गके आगारोंकी गणना की है तथा कायोत्सर्गका समय, स्वरूप और प्रतिज्ञा प्रदर्शित की है। उसमें ' अन्नत्थ ऊससिएणं' से 'हुज्ज मे काउस्सग्गो' तकके भागमें कायोत्सर्गके आगार हैं, 'जाव अरिहंताणं 'से 'न पारेमि ताव ' पर्यन्तके भागमें कायोत्सर्गका समय है, ' कायं 'से ' झाणेणं' पर्यन्तके भागमें कायोत्सर्गका स्वरूप है और 'अप्पाणं वोसिरामि' इन शब्दोंमें कायोत्सर्गकी प्रतिज्ञा ।
कायोत्सर्ग प्रश्न-कायोत्सर्गका अर्थ क्या है ? उत्तर-कायका उत्सर्ग । प्रश्न-काय अर्थात् ? उत्तर-देह अथवा शरीर । परन्तु यहाँ इसका अर्थ प्रवृत्तिवाला शरीर
ऐसा समझना चाहिये। प्रश्न-उत्सर्ग अर्थात् ? उत्तर—त्याग । प्रश्न-इस प्रकार कायोत्सर्गका अर्थ क्या हुआ ? उत्तर-प्रवृत्तिवाले शरीरका त्याग करना, अर्थात् शरीरद्वारा प्रवृत्ति
करना छोड़ देना। प्रश्न-क्या कायोत्सर्ग में शरीरद्वारा किसी प्रकारकी प्रवृत्ति नहीं की
जाती है ? उत्तर-कायोत्सर्गमें शरीरद्वारा उतनी ही प्रवृत्ति की जाती है जो ध्यानमें
स्थिर रहनेके लिये उपयोगी हो ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org