Book Title: Agam 06 Ang 06 Gnatadharma Sutra Nayadhammakahao Terapanth
Author(s): Tulsi Acharya, Mahapragna Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati
View full book text
________________
चतुर्थ अध्ययन : सूत्र २३
१२८
नायाधम्मकहाओ निक्खेव-पदं
निक्षेप पद २३. एवं खलु जंबू! समणेणं भगवया महावीरेणं चउत्थस्स २३. जम्बू ! इस प्रकार श्रमण भगवान महावीर ने ज्ञाता के चौथे अध्ययन नायज्झयणस्स अयमढे पण्णत्ते।
का यह अर्थ प्रज्ञप्त किया है। --त्ति बेमि।
--ऐसा मैं कहता हूं।
वृत्तिकृता समुद्धृता निगमनगाथा-- विसएसु इंदियाई, रुंभंता राग-दोस-निम्मुक्का। पावेंति निव्वुइसुहं, कुम्मोव्व मयंगदहसोक्खं ।।१।। इयरे उ अणत्थ-परंपराओ पावेंति पावकम्मवसा। संसार-सागरगया, गोमाउग्गसियकुम्मोव्व।।२।।
वृत्तिकार द्वारा समुद्धृत निगमन-गाथा १. विषय में प्रवृत्त इन्द्रियों का निरोध करने वाले राग-द्वेष से निर्मुक्त प्राणी
मृतगंगातीर-हृद में सुख प्राप्त करने वाले, कछुए की भांति निवृतिसुख को प्राप्त करते हैं।
२. इससे प्रतिकूल प्रवृत्ति करने वाले प्राणी पाप-कर्मों के अधीन और
संसार-सागर में निमग्न हो शृगाल द्वारा ग्रसित कछुए की भांति अनर्थ-परम्परा को प्राप्त करते हैं।
Jain Education Intemational
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org