________________
मनुष्य
गति अध्ययन
(५) चत्तारि पुरिसजाया पण्णत्ता, तं जहा१. सुद्धे णाममेगे सुद्धसीलाचारे,
२. सुद्धे णाममेगे असुद्धसीलाचारे,
३. असुद्धे णाममेगे सुद्धसीलाचारे,
४. असुद्धे णाममेगे असुद्धसीलाचारे ।
-
(६) चत्तारि पुरिसजाया पण्णत्ता, तं जहा१. सुद्धे णाममेगे सुद्धववहारे,
२. सुद्धे णाममेगे असुद्धववहारे,
३. असुद्धे णाममेगे सुद्धववहारे,
४. असुद्धे णाममेगे असुद्धववहारे ।
(७) चत्तारि पुरिसजाया पण्णत्ता, तं जहा
१. सुद्धे णाममेगे सुद्धपरक्कमे,
२. सुद्धे णाममेगे असुद्धपरक्कमे
३. असुद्धे णाममेगे सुद्धपरक्कमे
४. असुद्धे णाममेगे असुद्धपरक्कमे ।
- ठाणं. अ. ४, उ. १, सु. २३९
२४. सुई- असुई मण संकयाइ विवक्खया पुरिसाणं धउमंग परूवणं
(१) चत्तारि पुरिसजाया पण्णत्ता, तं जहा १. सुई णाममेगे सुइमणे,
२. सुई णाममेगे असुइमणे,
३. असुई णाममेगे सुमणे,
४. असुई णाममेगे असुमणे ।
(२) चत्तारि पुरिसजाया पण्णत्ता, तं जहा
१. सुई णाममेगे सुइसंकप्पे,
२. सुई णाममेगे असुइसंकप्पे,
३. असुई णाममेगे सुइसंकप्पे,
१३१५
(५) पुरुष चार प्रकार के कहे गए हैं, यथा
१. कुछ पुरुष जाति से शुद्ध होते हैं और शुद्ध शीलाचार वाले होते हैं,
२. कुछ पुरुष जाति से शुद्ध होते हैं किन्तु अशुद्ध शीलाचार वाले होते हैं,
३. कुछ पुरुष जाति से अशुद्ध होते हैं किन्तु शुद्ध शीलाचार वाले होते हैं.
४. कुछ पुरुष जाति से अशुद्ध होते हैं और अशुद्ध शीलाचार वाले होते हैं।
(६) पुरुष चार प्रकार के कहे गए हैं, यथा
१. कुछ पुरुष जाति से शुद्ध होते हैं और शुद्ध व्यवहार वाले होते हैं,
२. कुछ पुरुष जाति से शुद्ध होते हैं किन्तु अशुद्ध व्यवहार वाले होते हैं,
३. कुछ पुरुष जाति से अशुद्ध होते हैं किन्तु शुद्ध व्यवहार वाले होते हैं,
४. कुछ पुरुष जाति से अशुद्ध होते हैं और अशुद्ध व्यवहार वाले होते हैं।
(७) पुरुष चार प्रकार के कहे गए हैं, यथा
१. कुछ पुरुष जाति से शुद्ध होते हैं और शुद्ध पराक्रम वाले होते हैं,
२. कुछ पुरुष जाति से शुद्ध होते हैं और अशुद्ध पराक्रम वाले होते हैं,
३. कुछ पुरुष जाति से अशुद्ध होते हैं किन्तु शुद्ध पराक्रम वाले होते हैं,
४. कुछ पुरुष जाति से अशुद्ध होते हैं और अशुद्ध पराक्रम वाले होते हैं।
२४. पवित्र अपवित्र मन संकल्पादि की विवक्षा से पुरुषों के चतुर्भुगों का प्ररूपण
(१) पुरुष चार प्रकार के कहे गए हैं, यथा
१. कुछ पुरुष शरीर से पवित्र होते हैं और पवित्र मन वाले होते हैं,
२. कुछ पुरुष शरीर से पवित्र होते हैं किन्तु अपवित्र मन वाले होते हैं,
३. कुछ पुरुष शरीर से अपवित्र होते हैं किन्तु पवित्र मन वाले होते हैं,
४. कुछ पुरुष शरीर से अपवित्र होते हैं और अपवित्र मन वाले होते हैं।
(२) पुरुष चार प्रकार के कहे गए हैं, यथा
१. कुछ पुरुष शरीर से पवित्र होते हैं और पवित्र संकल्प वाले होते हैं,
२. कुछ पुरुष शरीर से पवित्र होते हैं किन्तु अपवित्र संकल्प वाले होते हैं,
३. कुछ पुरुष शरीर से अपवित्र होते हैं किन्तु पवित्र संकल्प वाले होते हैं,