________________
२७. प्रश्न : अविभागप्रतिच्छेद, समयबद्ध, वर्ग, वगणा और
स्पर्धक किसे कहते हैं ? उत्तर : कमों के फल देने की शक्ति को अनुभाग और उस
शक्ति के सबसे छोटे अंश को अविभाग-प्रतिच्छेद कहते
संसारावस्था में प्रति समय बँधने वाले कर्म या नोकर्म के समस्त परमाणुओं के समूह को समयप्रबद्ध कहते हैं। विवक्षित समयप्रबद्ध में सबसे कम अनुभाग शक्ति के अंश अर्थात् अविभागप्रतिच्छेद जिस परमाणु में पाये जाते हैं, उसी हर्ग कहते हैं। समान संख्यावाले अविभाप्रतिच्छेद जिनमें पाये जायें, उन सब वर्गों के समूह को वर्गणा कहते हैं। जिनमें अविभागप्रतिच्छेदों की समान वृद्धि पायी जाय उन
वर्गणाओं के समूह को स्पर्धक कहते हैं। २८. प्रश्न : उपशान्तमोह गुणस्थान किसे कहते हैं ? उत्तर : निर्मली-फल से युक्त जल की तरह अथवा शरद् ऋतु में
ऊपर से स्वच्छ हो जाने वाले सरोवर के जल की तरह सम्पूर्ण मोहनीय कर्म के उपशम से उत्पन्न होने वाले