________________
६१. प्रश्न : इन्द्रिय के और कितने भेद होते हैं ?
उत्तर : इन्द्रिय के पाँच भेद भी होते हैं- (9) स्पर्शन (२) रसना
(३) घाण (४) चक्षु और (१) कर्ण। इन्द्रिय के भेदों की अपेक्षा जाति नामकर्म के उदय से जीव का एकेन्द्रिय, दीन्द्रिय आदि जातियों में वर्गीकरण दुआ है। जिन जीवों के बाह्य चिह्न (द्रव्येन्द्रिय) और उसके द्वारा होने वाला स्पर्श, रस, गन्ध, रूप, शब्द इन विषयों का ज्ञान हो, उनको क्रमशः एकेन्द्रिय, द्वीन्द्रिय त्रीन्द्रिय, चतुरिन्द्रिय, पंचेन्द्रिय जीव कहते हैं। तिर्यच गति को छोड़कर शेष गतियों में पंचेन्द्रिय जीव ही होते हैं, परन्तु तिथंच गति में
एकेन्द्रिय आदि सभी जीव होते हैं। ६१. प्रश्न : एकेन्द्रियादि जीवों की स्पर्शनादि इन्द्रियाँ का
उत्कृष्ट विषय-क्षेत्र कितना है ?
उत्तर : एकेन्द्रिय, द्वीन्द्रिय, त्रीन्द्रिय, चतुरिन्द्रिय, असंज्ञी पंचेन्द्रिय
और संज्ञी पंचेन्द्रिय जीवों के स्पर्शन आदि इन्द्रियों का उत्कृष्ट विषयक्षेत्र इस प्रकार है :