________________
१६६. प्रश्न : लेश्या के कितने भेद हैं ? द्रव्यलेश्या का वर्ण
कैसा है ? उत्तर : लेश्या के छह भेद हैं- (१) कृष्णा (२) नील (३) कापोत
(४) पीत (५) पद्म और (६) शुक्ल । प्रत्येक इन्द्रियों से प्रकट होने की अपेक्षा संख्यात भेद हैं। स्कन्धों के भयो की अपेक्षा असंख्यात और परमाणु भेद की अपेक्षा अनन्त तथा अनन्तानन्त भेद होते हैं। वर्ण की अपेक्षा भ्रमर के समान कृष्णलेश्या, नीलमणि के समान नीललेश्या, कबूतर के समान कापोतलेश्या, सुवर्ण के समान पीतलेश्या, कमल के समान पद्मलेश्या और शंख के समान शुक्ललेश्या
होती है। १६७. प्रश्न : कौन से जीवों की कौन-सी द्रव्यलेश्या होती है ? उत्तर : सम्पूर्ण नारकियों का कृष्णवर्ण।
कल्पवासी देवों की द्रव्यलेश्या भावलेश्या के सदृश । भवनत्रिक देवों के छहों लेश्या । मनुष्य, तियचों के छहों लेश्या । देवों की विक्रिया का छहों लेश्याओं में से किसी एक लेश्या का वर्ण।
(१००)