________________
१९२. प्रश्न: अवधिदर्शन किसे कहते हैं ?
उत्तर : अवधिज्ञान के पहले पदार्थ का जो सामान्य प्रतिभास होता है, उसे अवधिदर्शन कहते हैं ।
१६३. प्रा केयत्तदर्शन किसे कहते हैं ?
उत्तर : केवलज्ञान के साथ समस्त पदार्थों का जो सामान्य प्रतिभास होता है, उसे केवलदर्शन कहते हैं ।
१६४. प्रश्न: कौन - कौन सा दर्शन किस गुणस्थान से किस गुणस्थान तक होता है ?
उत्तर: चक्षुदर्शन और अचक्षुदर्शन प्रथम गुणस्थान से बारहवें गुणस्थान तक होता है। अवधिदर्शन चतुर्थ गुणस्थान से बारहवें गुणस्थान तक होता है। केवलदर्शन तेरहवें और चौदहवें गुणस्थान में और उसके बाद सिद्ध अवस्था में भी होता है।
१६५. प्रश्न : लेश्या किसे कहते हैं ?
उत्तर : कषाय के उदय से अनुरंजिंत योगों की प्रवृत्ति को लेश्या कहते हैं । अथवा जिसके द्वारा जीव अपने को पुण्य और पाप से लिप्त करे, उसे लेश्या कहते हैं।
(१६)