________________
[४] ज्ञान-अज्ञान
२५७
प्रश्नकर्ता : अतः आपमें अभी जो पराक्रम उत्पन्न हुआ है, वह गतज्ञान के आधार पर है?
दादाश्री : हाँ, यह पराक्रम गतज्ञान के आधार पर ही है। पराक्रम कब कहलाता है कि जब शब्द पाताल में से निकलें। यहाँ पर अगर आप मेरे कहे हुए शब्द बोलोगे तो वह नहीं चलेगा। पाताल के शब्द, अंदर से शास्त्र बोल रहे हों, उसे पराक्रम कहा जाएगा, गतज्ञान पराक्रम!