________________
___"
५७७
५७०
५२४
गौतम बुद्ध का निर्वाण अजातशत्रु के राज्य के आठवे वा ईसा पूर्व ५२४ म हुआ । उनकी आयु ८१ वर्ष थी। अतएव उनका जन्म ६०५ ईसा पूर्व मे हुआ था। उन्होने २५ वर्ष की आयु में विवाह किया, तथा २८ वर्ष की आयु मे गृह त्याग किया। ३५ वर्ष की आयु मे बोध होने पर उन्होने ४५ वर्ष तक उपदेश दिया। इस प्रकार उन्होने ईसापूर्व ५८० मे विवाह किया, ईसा पूर्व ५७७ में घर छोडा, और ईसा पूर्व ५७० मे उनको बोध हुना।
इस प्रकार भगवान् महावीर तथा गौतम बुद्ध के सम्बन्ध मे हमको निम्नलिखित तुलनात्मक अक मिलते हैगौतम बुद्ध
भगवान् महावीर जन्म ई० पू० ६०५
ई० पू० ५६८ दीक्षा
, ५७० बोध निर्वाण
॥ ५२६ ___इस प्रकार महात्मा गौतम बुद्ध का जन्म भगवान् महावीर के जन्म से सात वर्ष पूर्व हुआ। उन्होने दीक्षा भी भगवान् महावीर से सात वर्ष पूर्व ली। ( दोनो ने २८ वर्ष की आयु मे दीक्षा ली थी । ) गौतम बुद्ध को ज्ञान भी भगवान महावीर स्वामी से चार वर्ष पूर्व हुआ था। किन्तु बुद्ध का निर्वाण महावीर स्वामी के दो वर्ष बाद हुआ था। इस प्रकार महात्मा गौतम बुद्ध ने भगवान् महावीर से पहले उपदेश देना भारभ किया और उनके दो वर्ष बाद तक दिया।
जिस वर्ष श्रेणिक बिम्बसार ईसा पूर्व ५८४ मे मगध की गद्दी पर बैठा उसके चौदह वर्ष बाद महात्मा गौतम बुद्ध को बोध हुआ और उन्होने उपदेश देना प्रारम्भ कर दिया। उस समय महात्मा गौतम बुद्ध की आयु ३५ वर्ष की तथा श्रेणिक बिम्बसार की २६ वर्ष की ही थी। उससे कुछ ही वर्ष पूर्व बिम्बसार ने गौतम बुद्ध को अपने राजमहल मे भोजन कराकर उनको तप के मार्ग से हटने का परामर्श भी दिया था। श्रेणिक बिम्बसार कठिनता से चार वर्ष तक बौद्ध रहने के बाद जैन हो गए। महात्मा बुद्ध तथा भगवान् महावीर दोनो ने उनके राज्यकाल-भर उपदेश देकर अजातशत्रु के राज्यकाल में