________________
[३०] मंत्र-ॐ हीं अहं परमात्मने, अनन्तानन्तज्ञान शक्तये, जन्म-जरा-मृत्यु निवारणाय, श्री मजिनेन्द्राय, नैवेद्य यजामहे स्वाहा ।
इस प्रकार उपरोक्त काव्य तथा मंत्र पढ़कर प्रभु प्रतिमा ' के आगे के पाटे के ऊपर मिठाई-पक्वान्न. (पकवान ) आदि.
चढ़ावे।
॥ अप्टमी फल पूजा ८ ॥ ॥ ॐ नमोऽर्हत् सिद्धाचार्योपाध्याय सर्वसाधुभ्यः ॥ कटुक कर्म विपाक विनाशनं, सरस-पक्व-फल व्रजढौकनम् । विहित मोक्षफलस्य प्रभोः पुरः, कुरुत सिद्धि फलाय महाजनाः ||८||
मंत्र-ॐ ह्रीं अर्ह परमात्मने, अनन्तानन्त ज्ञान शक्तथे, जन्म-जरा-मृत्यु-निवारणाय, श्रीमजिनेन्द्राय, फलं यजामहे स्वाहा।
___ उपरोक्त काव्य और मंत्र पढ़कर, प्रभु के सामने के पाटे के ऊपर, अर्पण किये हुए नैवेद्य के पास ऋतुफल [ श्रीफल, सुपारी, मौसमीफल, जो भी उपलब्ध हो] को चढ़ावे।