________________
पाँचवे दिन आयुष्य कर्म निवारण पूजा पढ़ावें
|| आयुष्य कर्म निवारण पूजा ॥
"
[प्रारम्भ में मंगल पीठिका के दोहे पहले दिन की पूजा (ज्ञानावरणीय कर्म निवारण पूजा ) से देखकर घोलें, और अन्त में कलश आठवें दिन की पूजा ( अन्तराय कर्म निवारण पूजा ) के अन्त में प्रकाशित कलश वोलें । प्रति पूजा मे काव्य भी पहले दिन की पूजा के समान वोल्ने होंगे। मंत्र मे कर्म नाम बदल कर बोलें । ]
मंगल पीठिका दोहा पूर्वरत्
॥ प्रथम जल पूजा || ॥ दोहा ॥
जीवन कारागार सा, आयु करम सम्बन्ध | होता चार प्रकार से, चारगति प्रतिवन्ध ॥ १ ॥ पुरुषास्थ प्रभु की दया, प्रभु पूजा अधिकार । निज प्रभुता प्रकटे मिटे, भन्त्र भय कारागार ॥२॥