________________
३५२
वृहत् पूजा संग्रह
विजय हो, वीर प्रभु की जय हो जय हो ||६|| मोक्ष भूमि पावापुर धन धन, जिससे ज्योति पाते जन जन । प्रवचन उनका प्रमाण नय हो, वीर प्रभु की जय हो जय हो ||७|| सुखसागर भगवान हमारे, ज्योतिर्मय जग के उजियारे । हरि कवीन्द्र विशेष विनय हो, वीर प्रभु की जय हो जय हो ॥ ८ ॥
॥ काव्यं ॥ यो ऽकल्याणपदं ०
ॐ ह्रीं श्रीं अर्ह श्रीमहावीर स्वामिने जलादि अष्टद्रव्यं यजामहे स्वाहा |
॥ कलश ॥
॥ दोहा ॥
होता है निर्वाण जब, घड़ी न बढ़ती एक । वीर प्रभु फरमान से, इन्द्र किया विवेक || १ ||
(तर्ज- अवधु सो योगी गुरु मेरा - आशावारी ) प्रभुजी आप शरण हम आये || ढेर || प्रभु निर्वाण हुआ सुनते ही, गुरु गौतम दुख पाये । विलापात करते यों बोले, छोड़ हमें क्यों सिधाये ॥ प्र० ॥ १ ॥ जाना था तो दूर न करना था, हमको हे स्वामी । पूरी हो न सके ऐसी यह, पड़ी हमारे खामी ॥ प्र० || २ || गौतम