________________
पहला प्रकरण ।
१५
के लिये कर्त्तव्यता का अभाव कथन करते हैं । गीता में जिज्ञासु के प्रति कर्मों का निषेध कहा है
जिज्ञासुरपि योगस्य शब्दब्रह्मातिवर्त्तते ।
भगवान् कहते हैं कि आत्म-ज्ञान का जिज्ञासु भी शब्द - ब्रह्म वेद की आज्ञा का उल्लंघन करके वर्त्तता है । अर्थात् जिज्ञासु के ऊपर भी कर्मकांड वेद भाग की आज्ञा अज्ञानी और कामी मूर्ख के ऊपर है । अतएव हे जनक ! यदि तू जिज्ञासु है तब भी तेरे ऊपर वर्णाश्रमों के धर्मों के करने की वेद की आज्ञा नहीं है । यदि तू लोकाचार के लिये करना चाहता है, तब उनकी आत्मा से पृथक्, अन्तःकरण का धर्म मान करके तू कर ।
मूलम् ।
धर्माss
सुखं दुःखं मानसानि न ते विभो । न कर्त्ताऽसि न भोक्ताऽसिमुक्त एवासि सर्वदा ॥ ६ ॥
पदच्छेदः ।
धर्माssधर्मो, सुखम्, दु:खम्, मानसानि, न, ते, विभो, न, कर्त्ता, असि, न भोक्ता, असि; मुक्तः, एव, असि, सर्वदा ||
शब्दार्थ |
अन्वयः ।
अन्वयः ।
शब्दार्थ |
विभो = हे ब्यापक !
मानसा नि-मन सम्बन्धी
धर्माssent =धर्म और अधर्म
सुखम् = सुख + च =और
दुःखम् = दुःख
ते= तेरे लिये
न=नहीं हैं
+ च =और
नन्न
+ त्वम्=तु कर्त्ता कर्त्ता