________________
संस्कृत-साहित्य
का
इतिहास अध्याय १
उपक्रमणिका (१) संस्कृत-साहित्य का महत्त्व निस्सन्देह संस्कृत-साहित्य का महत्व बहुत बड़ा है। इसकी बड़ी उन, एक बहुत बड़े भूखण्ड पर इसका फैला हुआ होना, इसका परिभाण, इसकी अर्थसम्पत्ति, इसकी रचना-चारुता, संस्कृति के इतिहास की दृष्टि से इसका मूल्य ऐसी बातें है जिनके कारण इस महान् , मौलिक और पुरातन साहित्य के ऊपर हमारा अनुराग बिलकुल उचित सिद्ध होता है । कुछ बातें और भी हैं, जिनके कारण संस्कृत साहित्य के अध्ययन में हमारी अभिरुचि और भी बढ़ जाती है। उनमें से कुछ विशेष नीचे दी जाती हैं--
१. देखिए विंटरनिटज कत भारतीय साहित्य का इतिहास (इंगलिश) प्रथम भा