________________
प्रश्न- सार
चित्त की दशा को आपने बाधा बताया । चित्त की दशा ही तो हमें आपके पास ले आयी ? बुद्धि को भी आपने बाधा बताया ।
पर मैं आपके इर्द-गिर्द बुद्धिमान लोगों को भरे देखता हूं?
आचार्य रजनीश को सुनता था - निपट सीधा, साफ । प्यारे भगवान को भी सुनता हूं
आड़े आते हैं, बुद्ध, महावीर, जीसस, शंकर आदि । स्वयं सीधे प्रकट होने की बजाय आड़ लेकर आने के पीछे रहस्य क्या ?
जैन- कुटुंब में जन्म। तीन वर्षों से भगवान श्री को पढ़ना । संन्यस्त भी। फिर भी पारे की तरह बिखरते जाना ।
जिन
न-सूत्र पर भगवान के प्रवचन अच्छे लगना ।
भोग में रस बहुत। परंपरा और संस्कार पांवों में बेड़ी की तरह । बहुचित्त और विक्षिप्त होते जाना, टूटते जाना। मार्गदर्शन की मांग |
Jain Education International 2010_03
प्रवचन पढ़ने में रस आना ।
पुस्तकों द्वारा ही यहां तक खींच लिये जाना, पर अब शब्दों का समझ में न पड़ना। आंखों का भगवान को निहारना और मिंच जाने पर मस्तक का नत होना । क्या यह मन से आत्मा की ओर रूपांतरण है ?
जाने की चाह में किसी ने रात को दिन रचते देखा । ऐसा क्यों ?
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org