Book Title: Gems Of Jaina Wisdom Author(s): Dashrath Jain, P C Jain Publisher: Jain GranthagarPage 23
________________ (त्रिलोक - राजेन्द्र-किरीट-कोटि प्रभाभिः - आलीढ- पदारविन्दम् ) तीनों लोकों के अधिपति, राजा, महाराजा और इन्द्रों के करोड़ों मुकुटों की प्रभा से जिनके चरण-कमल सुशोभित हो रहे हैं, (निर्मूलम् उन्मूलित कर्मवृक्षम् ) जिन्होंने कर्म रूपी वृक्ष को जड़ से उखाड़ दिया है या निर्मूल कर उखाड़ दिया है; ऐसे ( जिनेन्द्रचन्द्र ) चन्द्रमा के समान शीतलता / शान्ति देने वाले जिनेन्द्र देव को अथवा चन्द्रप्रभु जिनेन्द्र को (भक्त्या प्रणमामि ) मैं भक्ति से प्रणाम करता हूँ । I hereby with all humility pay obeisance to "Lord Chandraprabhu" - whose lotus feet are getting glamerous due to the luster of the billion crowns of the kings, emperors, wheel wielding emperors and lords of celestial beings existing in all three universes. Who has eradicated the tree of karmas and who provides coolness to all living beings like moon. करचरणतनु विधाता, दटतोनिहितः प्रमादतः प्राणी । ईर्यापथमिति भीत्या, मुञ्चे तद्दोषहान्यर्थम् । ॥18 ॥ (प्रमादतः अटतः) प्रमाद से गमन करते हुए मेरे (कर-चरण-तनु-विघातात्) हाथ-पैर अथवा शरीर के आघात से (प्राणी निहतः) प्राणी का घात हुआ है, (इति) इस प्रकार (भीत्या) भय से (तद्दोषहान्यर्थम्) उस प्राणी घात से उत्पन्न दोषों की हानि के लिए ( ईर्यापथ) ईर्यापथ को अर्थात् गमन को (मुञ्चे ) छोड़ता हूँ । Whereever and whenever, due to my negligence and carelessness - any living being might have been killed and injured by the movements of my hands, feets and other parts of body, I feel guilty therefore. I therefore abandon, give up my walking on the path/way and expiate/repent for the faults commited by me, as I am much afraid of the consequences thereof. ईर्यापथे प्रचलताऽद्य मया प्रमादा-देकेन्द्रिय प्रमुख जीव निकायबाधा । निर्वर्तिता यदि भवेदयुगान्तरेक्षा, मिथ्या- तदस्तु दुरितं गुरु भक्तितो मे ।।19।। (यदि) यदि (अद्य) आज (ईर्यापथे) मार्ग में (प्रचलता) चलते हुए, (मया) मेरे द्वारा (प्रमादतः) प्रमाद से (एकेन्द्रिय प्रमुख) एकेन्द्रिय आदि ( जीव निकायबाधा ) जीवों के समूह को पीड़ा (निर्वतिता भवेत् ) की गई हो, (अयुगान्तरेक्षा) चार हाथ भूमि के अन्तराल को न देखा हो-चार हाथ भूमि देखकर गमन नहीं किया Gems of Jaina Wisdom-IX 21Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180