________________
'4
SUBWOOCOOOOOO * तीसरा और चौथा भव र AADIOLORCHOOKS
देवलोक में जन्म।
युगलिया जन्म की उम्र पूरी करके, धन सेठ का जीव, पूर्वजन्म के दान के फल-स्वरूप, देवलोकमें देवता हुआ । वहाँ से चव कर, वह पश्चिम महाविदेह-स्थित गन्धिलावती विजय में, वैताढ्य पर्वतके ऊपर, गांधार देशके गन्धसमृद्धि नामक नगरमें, विद्याधरशिरोमणि शतबल नाम के राजा कीचन्द्रकान्ता नाम की भार्या की कोख से. पुत्र-रूप में उत्पन्न हुआ। शक्तिमान् होने के कारण, उस का नाम महाबल रखा गया। रक्षकों द्वारा रक्षित और लालितपालित कुमार महाबल, क्रम-क्रम से, वृक्ष की तरह बढ़ने लगा । चन्द्रमा की तरह, अनुक्रम से, सब कलाओं से पूर्ण होकर, कुमार महाबल लोगों के नेत्रों को उत्सव-रूप हो गया। उचित समय आने पर, अवसर को समझने वाले माता-पिताने, मूर्त्तिमती लक्ष्मी के समान विनयवती कन्या के साथ, उस का विवाह कर दिया। वह कामदेव के तीक्ष्ण शस्त्र-रूप, कामिनियों के कर्मण-रूप और रतिके लीलावनके समान यौवनको प्राप्त हुआ। उसके पैर अनुक्रम