________________
( ६ )
सुदर्शन सेठ
इस पुस्तक में सुदर्शन सेठ का चरित्र दिया गया है, जन समाज में ऐसा कोई पुरुष न होगा जिसने सुदर्शन सेठकी
जीवनी न सुनी हो । ब्रह्मचर्यव्रत पर सुदर्शन सेठकी कथा सुप्रसिद्ध है, शील को बचानेके कारण सुदर्शन सेठ को असह्य विपत्ति का सामना करना पड़ा। पूर्व के महापुरुषों ने शील की रक्षा के लिये प्राणत्याग करना स्वीकार किया; पर शील को त्यागना नहीं स्वीकार किया, इसी विषय पर सुदर्शन सेठ के जीवन में अनेकानेक घटनायें हो गई हैं, जिनके पढ़ने से प्रत्येक नर नारी को अपने शील के विषय में ख़याल हो आता है 1 अगर आप अपनी समाज में लोगों को कुसङ्ग से बचाना चाहते हैं। अगर आप अपनी समाज में शीलका महत्व बतलाना चाहते हैं, तो इस पुस्तक को अवश्य मँगवाइये मूल्य ॥ )
"
डाकखर्च अलग |
S
कयवन्ना सेठ
इस पस्तक में कयवना सेठ की जीवनी दी गई है। सचित्र होने के कारण कयवन्ना सेठ की अनोखी घटना आँखों के सामने दिख आती है | चारित्र सुधार के
1
पुस्तक अतीव लाभदायक हैं। दुर्जन और
विषय में यह सज्जन पुरुषों