________________
वारणवरण
१९५।।
१ – विवाहिता व्यभिचारिणी स्त्री से हास्यादि व लेनदेन व्यवहार रखना - इत्वरिका परिभ्रहोता गमन है ।
३-विना विवाही वेश्यादि व्यभिचारिणी स्त्रियोंसे हास्यादिसे लेनदेन रखना सो । इश्वरिका अपरिग्रहीता गमन है ।
४ - काम सेवन के अंगोंको छोडकर अन्य अंगोंसे काम सेवन करना अनंग क्रीड़ा है ।
५ – काम सेवनकी तीव्र लालसा रखनी कामतीत्राभिनिवेश है ।
परिग्रह प्रमाण अणुव्रत के पांच अतीचार
१-क्षेत्र मकान – २ चांदी सोना, २ घन धान्य, ४ दासी दास, ५ कपड़े वर्तन, इन दो दोमें जो प्रमाण किया हो उनमें से एकके प्रमाणको घटाकर दूसरे के प्रमाणको बढा लेना ऐसे ५ अतिचार होंगे। दिग्विरतिके ५ अतीचार
१ – ऊपरकी मर्यादाको भूलसे उलंघ जाना कई व्यतिक्रम है ।
१- नीचेकी मर्यादाको भूलले उलंघ जाना अधो व्यतिक्रम है । १-आठ दिशाओं की मर्यादाको उलंघ जाना तिर्यक् व्यतिक्रम है । ४- किसी तरफ क्षेत्रकी मर्यादाको बढाकर इसी तरफ घटा देना क्षेत्रवृद्धि है।
५- मर्यादाको याद न रखना, भ्रममें चले जाना स्मृतन्तराधान है। देशविरतिके ५ अतीबार
१- मर्यादाके क्षेत्र से बाहर से मंगाना आनयन है ।
२- मर्यादासे बाहर भेजना प्रेष्य प्रयोग है ।
३- मर्यादा से बाहर बात करना व शब्द भेजना शब्दानुपात है । ४ - मर्यादा से बाहर रूप दिखाकर काम निकालना रूपानुपात है । ५- मर्यादा से बाहर पुद्गल फेंककर काम निकालना पुद्गल क्षेप 1 अनर्थदंड विरतिके ५ अतीवार
१- भांड वचन बोलना कंदर्प है।
श्रावकाचार
॥१९६॥