________________
विषेश गमन
जड़ी) को देखकर निया-(उसकी सहायता से) वह प्रछन्न हो जाता और उसे कोई न देख पाता था ।। १५२।।
फिर उसने (समी को) खूब प्राशीर्वाद दिया तथा वह फूलों के मध्य होने वाली पराग (रुप) हो गया । जब (विमलमतो) के शिर पर (हाथ रख फर) उसने प्राशीप दी, तो विमलमती भी उसे नहीं देख सकी ।।१५३।। पंचमि - पंचामृत
वस्तु बंध
। १५४ ] पुर्णवि सिर रूधित्त अंजणोया ।
झति परहण भयउ, सिग्ध अवि पी पदहित । ता रजियउ विमुलमई, जा न कंतु निय नयणु दिठियऊ ।। छडि इकल्ली जिणभुवणि, गउ पड कारिणि कवन । पिय बिऊय हुय रल्ह कद, रोबइ हसागमणि ॥
अर्थ :-जिनदत्त ने फिर सिर पर अंजनी रख ली जिससे यह झट प्रछन्न हो गया और शीघ्र हो दशपुर पहुँच गया । जब उसने अपने स्वामी को अपनी आंखों से न देखा तब विमलमती (रोने) लगी । "मुझे जिन मंदिर में अकेली छोड़ कर मेरा स्वामी किस कारण से चला गय" रल्ह कवि कहता है कि पति से विमुक्ता होकर वह हंसगामिनी रोने लगी। जत्ति – झाति, झट, शीषु । सिधु - शीघ । विजय - विमुक्त ।
प्रनाराव
[ १५५-१५६ ] संसागवणी वंदावइणी, करइ पलाय। मोहो माग देखत पेखत, कत गपउ नाह ।।