________________
सिंहल द्वीप-वन
[ २०२ - २०३ 1
सहि घरवाह पटु चक्कत,
नव निहि चउवह रमण भण्डार, तमु कुमर पिरिणमति केह, जो ताहि महिर निसि पसरद
जो असराल दोष भोगवह 1 विजयादे राणी लइ विपाधि पोडिय कारषु व्हिसही सो जुन
सुपियार ॥ असु देह ।
एव ॥
अर्थ :- उस ( द्वीप) का प्रभु घनवाहन नाम का चक्रवति था जो निरंतर उस द्वीप का योग ( राज्य ) करता था । उसके भण्डार में नव निधिय सथा चौदह रस्त थे, और अत्यन्त प्रिष विजमादे उसकी रानी थी || २०२ ।।
उसके श्रीमती नाम को राजकुमारी थी जिस की देह व्याधि के कारप पीडित थी । जो भी आदमी निणा का प्रवेश होने पर उसका पहरा (पहर पहर तक की रखवाली करना) देता था वह मनुष्य किसी भी कारण पर जनता या १२०३
| २०४ - २०३
मंत्री मंतु किय भलि जोड़, रायल लोग तिन्हि लयउ हकारि, कह मंति तु अस करे, एक प्रूतु तद्धि मालिखि केरड,
घरि घरि पत कहीय यात जां
बस सबु कोइ ।
बलि बसारि ॥
अपर्ण ऊसर तुम
पडियड
2
पहिरउ दे
।
ऊसरंज ॥
अर्थ:-मंत्रियों ने फिर मलाई देखकर मंत्रणा की, क्योंकि सभी घरों से पात्र (पहरा देने के उपयुक्त युवक ) रहते थे । इसलिये उन्होंने सभी लोगों चो (मंत्रणा के लिये बुलाया और उन्हें बैठाकर उनसे बात कही || २०४४ |
मंत्रियों ने कहा "आप लोग ऐसा करो कि अपनेर ओसरे (पागे) पर