________________
दूस से भेंट
१४३
उसर प्रोसर । अवसर - राजसमा पाहुउ ८.प्राभूत -उपहार
चन्द्रशेखर राजा के व्रत को जिरपदत्त से भेंट
जाई पहतउ सिंह उवारि, हाकिज करण्इ र परिहारि । को तुम पूछ कह तुरंतु, जइसा राउ जगायउ पत्ति ।। इहा जु चंसिखरु भाराज, तुहि वह मागइ भेंट पसार । सीलवंत गुण गणह संजुस, हज तहु केरउ प्रापड तु ॥
मर्थ :-वह सिंह - द्वार पर आकर पहुंचा तो प्रतिहारी ने स्वर्ण-दंड हाका (हिलाया) । उसने दूत से पूछा, "तुम कौन हो शीघ्र बताया जिससे मैं राजा के पास जाकर बाल बताऊ । ।।४६५।।
(दूत ने कहा), " यहाँ जो चंद्रमोखर नामका मट (योद्धा) राजा है, वह आपसे भेंट की कृपा चाहता है । वह शोलवान एवं गुणों से संयुक्त है, मैं उसका दूत आया हूँ ।। ४६६।।
[ ४६७-४६८ ] भीतर वास कहहि पडिहार, सिरप राइ गरणावर सार । पाहुड ल वह रयण प्रहह, पूचित्र चंदसिझर मह कहह ।। आणि भिटाहि बोलिउ राउ, गउ परिहार इतु के अउ । राजा तुम्ह कउ किया पसाउ, भीतर इतु प्रवभारतु पास ।
अर्थ :- प्रतिहारी ने भीतर (जाकर) बात कही सथा शोध राजा को बात बता दी । वह बहुतेरे रत्न उपहार स्वरुप लिए हुए है, और मैंने पूछा तो वह अपने को चंद्रशेखर राजा का (दूत) बतलाता है ।।४६७।।