________________
मानव जीवन का- ध्येय
अनन्त-अनन्त बार जन्ममरण न किया हो ? भगवती सूत्र में हमारे जन्ममरण की दुःख भरी कहानी का स्पष्टीकरण करने वाली एक महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी है !
गौतम गणधर पूछते हैं:
"भंते ! असंख्यात कोडी कोडा योजन-परिमाण इस विस्तृत विराट लोक में क्या कहीं ऐसा भी स्थान है, जहाँ कि इस जीव ने जन्म-मरण न किया हो?"
भगवान् महावीर उत्तर देते हैं:
"गौतम ! अधिक तो क्या, एक परमाणु पुद्गल जितना भी ऐसा स्थान नहीं है, जहाँ इस जीव ने जन्म-मरण न किया हो।" ___ "नत्थि केइ परमाणुपोग्गलमत्त विपएसे जस्थ णं अयं जीवे न जाए वा, न मए वा ।" -[भग १२, ७, सू० ४५७ ]
भगवान् महावीर के शब्दो मे यह है हमारी जन्म-मरण की कडियो का लम्बा इतिहास ! बडी दुखभरी है हमारी कहानी ! अब हम इस कहानी को कब तक दुहराते जायेंगे? क्या मानव जीवन का ध्येय एकमात्र जन्म लेना और मर जाना ही है। क्या हम यों ही उतरते चढते, गिरते-पडते इस महाकाल के प्रवाह में तिनके की तरह बेबस लाचार बहते ही चले जायेंगे १. क्या कही किनारा पाना, हमारे भाग्य में नहीं बदा है ? नहीं, हम मनुष्य हैं, विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्राणी है । हम अपने जीवन के लक्ष्य को अवश्य प्रात करेंगे! यदि हमने मानव-जीवन का लक्ष्य नही प्राप्त किया तो फिर हम में और दूसरे पशु पक्षियों मे अन्तर ही क्या रह जायगा ? हमारे जीवन का ध्येय, अधर्म नहीं, धर्म हैअन्याय नही, न्याय है-दुराचार नही, सदाचार है-भोग नही, त्यांग है । धर्म, त्याग और सदाचार ही हमें पशुत्व से अलग करता है । अन्यथा हम में और पशु में कोई अन्तर नहीं है, कोई भेद नहीं है । इस सम्बन्ध में एक प्राचार्य कहते भी हैं कि आहार, निद्रा, भयं और कामवासना जैसी पशु में हैं वैसी ही मनुष्य में भी - हैं, अतः इनको ले कर, भोग को