________________
विचारणा
१४५
अतः सत्पुरुषसे यथातथ्य निश्चयकर शुद्धात्मा भिन्न है, यह मानना, बारंबार विचार करना
योग्य है जी ।
८
[ प्रभुश्री मौन रहते तब स्लेटमें प्रश्नादि लिखते और चर्चा होती, उसकी नोंध ]
(१)
प्रभुश्री - उजागर क्या है ?
मुमुक्षु - संपूर्ण आत्मोपयोगकी जागृति ।
प्रभुश्री-जागृति कब कहलायेगी ? मुमुक्षु - वीतरागता रहे तब ।
प्रभुश्री - वीतरागता किसे कहेंगे ?
मुमुक्षु - स्वरूपका सच्चा शुद्ध अनुभव हो तब वीतरागता होती है ।
प्रभुश्री - अनुभवको गुरुमुखसे सुनकर वेदा जाता है सो कैसे ? मुमुक्षु - गुरुमुखसे श्रवण अनुभव होता है वह सच्चा है ।
प्रभुश्री - क्या जीवने गुरुमुखसे जाना है ?
मुमुक्षु - जिसने जाना है उसने जाना है; वह ज्ञानी है ।
कार्तिक सुदी ९, बुध, सं. १९८८
ता. १८-११-३१
प्रभुश्री
- इस जीवने गुरुमुखसे जाना है, माना है, परिणमन हुआ है, अनुभव किया है, फिर भी कुछ रहता है क्या ?
मुमुक्षु-बारहवें गुणस्थान तक साधन और सद्गुरुका अवलंबन कहा गया है ।
प्रभुश्री - श्री महावीरने भी साढ़े बारह वर्ष कर्मक्षय करनेके लिये पुरुषार्थ किया है। मुमुक्षु - अनुभव होनेके बाद भी पुरुषार्थ चाहिये ।
प्रभुश्री - वासोच्छ्वासमें कर्मक्षय, वह कैसे भावोंसे ?
मुमुक्षु - ज्ञानी श्वासोच्छ्वासमें ज्ञानमय भावोंसे अनंत कर्मोंका क्षय करते हैं ।
प्रभुश्री - ज्ञानीका उपयोग कुछ और ही है ! जिससे श्वासोच्छ्वासमें अनंत कर्मोंका क्षय होता है । मिथ्यात्वीका उपयोग उससे भिन्न प्रकारका है
1
⭑
Jain Ed90nternational
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org