________________
११४ [
प्राकृत-दीपिका
[ त्रयोदश अध्याय
पुत्तकामाइ (पुत्रकाम्यति-पुत्र-प्राप्ति की इच्छा०)। जसकामाअइ, जसकामाइ (यशस्काम्यति यश-प्राप्ति की इच्छा करता है)।
(ख) आचारार्थ-रायाअइ, रायाए ( राजायते - राजा के समान आचरण करता है)। अलसाअइ, अलसाइ (अलसायते-आलसी के समान आचरण करता है)। हंसाअइ, हंसाइ (हंपायते-हंस के समान०)। अच्छराअइ, अच्छराइ 'अप्सरायते-अप्सरा के समान० ) । गुरुआअइ, गुरुवाइ ( गुरुकायते गुरु के मान आचरण करता है)।
(ग) करोत्यर्थ-सद्दामइ, सद्दाइ (शब्दायते-शब्द करता है)। करुणाअइ, करुणाइ (करुणायते-करुणा करता है)। वेराअइ, वेराइ ( वैरायते-वैर करता है)।
(घ) उत्साहाथ-धूमाअइ, धूमाइ (धूमायते -धूम मचाता है)। कट्ठाअइ, कट्ठाइ ( कष्टायते-कष्ट पाप करने को तैयार होता है)।
(ङ) वेदनार्थ--सुहाअइ, सुहाइ ( सुखायते सुख का अनुभव करता है या सुखी होता है)।
(च) भवत्यर्थ-लोहियाअइ, लोहिआइ ( लोहितायते लाल होता है )। हरिआअइ, हरिआइ (हरितायति हरा होता है)। सीदलाअइ, सीदलाइ ( शीतलायति शीतल होता है)।
(छ) उबमनार्थ-वापफाइ, वाफ्फाइ ( वाष्पायते-वाष्पमुद्वमति भाप निकलती है)।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org