________________
विविध प्राकृत भाषायें ]
भाग १ : व्याकरण
[१३५
किस आधुनिक आर्य भाषा की उत्पत्ति हुई है ? इस सन्दर्भ में निम्न तथ्य हैं
१. महाराष्ट्री अपभ्रंश से मराठी और कोंकणी। २. मागधी अपभ्रंश (पूर्वी शाखा ) से बंगला, उड़िया और आसामी । ३. मागधी अपभ्रंश (बिहारी शाखा ) से मैथिली, मगही और भोजपुरी।
४. अर्धमागधी अपभ्रंश से पूर्वी हिन्दी भाषायें ( अवधी, बघेली और छत्तीसगढ़ी)।
५. शौरसेनी अपभ्रंश से बुन्देली, कन्नौजी, ब्रज, बांगरू और हिन्दी ।
६. नागर अपभ्रंश से राजस्थानी, मालवी, मेवाड़ी, जयपुरी, मारवाड़ी तथा गुजराती।
७. पालि से सिंहली और मालदीवन । ८. टाक्की ( ढाक्की ) से लहण्डी या पश्चिमीय पंजाबी । ६ टाक्की अपभ्रंश ( शौरसेनी मिश्रित ) से पूर्वीय पंजाबी। १०. ब्राचड अपभ्रश से सिन्धी। ११. पैशाची अपभ्रंश से काश्मीरी ।
नोट-अपभ्रंश को उकार और हकार बहुला कहा जाता है। प्रमुख विशेषताएं। . (१) कभी-कभी ऋकार की उपस्थिति-तृण >तृणु तणु, गृह्णाति > गृण्हइ, सुकृतः>सुकृदु ।
(२) स्वरों की अनियमितता। जैसे-(क) अन्तिम दीर्घ स्वर का ह्रस्व स्वरसीता>सीया>सीय, कन्या>कण्णा>कण्ण, मालामाल, संन् >संझा> संझ। (ख) एक स्वर के स्थान पर दूसरे स्वर का प्रयोग- पृष्ठ >पुट्टि पट्टि, रेखा>लिह लीह, बाहु>बाहा बाहु, विना>विणु, वीणा >वीणु । (ग) ह्रस्व स्वर का दीर्घ और दीर्घ का ह्रस्व-प्रविशति >पइसइ>पईसइ, कथानक > कहाणउ>काहाणउ ।
१. हे. ८. ४. ३२९-४४८.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org