________________
२२२ ]
उवएसो -
प्राकृत - दीपिका
अमंगलमुहस्सेवं रक्खणं धीमया कयं । सोच्चा तुम्हे तहा होह मईए कज्जसाहगा | ( अर्धमागधी )
(१०) उवएसपया
१. धर्मो
दशवेकालिक से
१. धम्मो मंगलमुक्किट्ट अहिंसा संजमो तवो । देवा वितं नमसंति जस्स धम्मे सया मणो ॥ १.१ ॥
उपदेश:
अमङ्गलमुखस्येवं रक्षणं धीमता कृतम् । श्रुत्वा त्वं तथा भव मत्या कार्यसाधकः || संस्कृतछाया ( उपदेशपदानि ) मंगलमुत्कृष्टमहिंसा-संयमस्तपः ।
देवा अपि तं नमस्यन्ति यस्य धर्मे सदा मनः ॥
[ अर्धमागधी
श्रीमान् आपके मुख का दर्शन कैसे फलवाला हुआ ? नगरवासी भी प्रातःकाल आपके मुख को कैसे देखेंगे ? इस प्रकार उसकी वचनयुक्ति से संतुष्ट हुए राजा ने उसके वध का निषेध करके तथा पुरस्कार देकर उस अमांगलिक को सन्तुष्ट किया ।
उपदेश
इस प्रकार बुद्धिमान् के द्वारा अमंगलमुख वाले की रक्षा की गई । इसे सुनकर तुम भी बुद्धि के द्वारा कार्य की सिद्धि करने वाले होओ ।
Jain Education International
हिन्दी अनुवाद ( उपदेश - पव )
१. धर्म मंगल उत्कृष्ट है जो अहिंसा, संयम और तप रूप है । जिसका मन सदा धर्म में लगा रहता है उसे देवता भी नमस्कार करते हैं ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org