________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
अनुयाचक- अनुशासन
अनुयाचक - पु० (कैनवैसर) माल खरीदने के लिए दूसरोंको राजी करनेका प्रयत्न करनेवाला; मतदाताके पास जाकर उसे अपने पक्षमें मतदान करनेके लिए तैयार करनेवाला, मतप्रार्थी; मतानुयाचक ।
अनुयाचन - पु० ( कैनवैसिंग ) किसीको समझा-बुझाकर अपने पक्ष में करते हुए उससे कोई काम करनेके लिए नम्रतापूर्वक कहना; पदपर नियुक्त करने, मत देने या माल खरीदने की स्वीकृति प्राप्त करनेका प्रयत्न करना; मतप्रार्थना ।
अनुयाता (तृ) पु० [सं० ] अनुसरण करनेवाला, पीछे चलनेवाला, अनुयायी ।
अनुयायी (यिन) - वि० [सं०] पीछे चलनेवाला, अनुगामी किसी मत या नेताका अनुसरण करनेवाला; समान, सदृश । पु० पीछे चलनेवाला; अनुचर । अनुयोग - पु० [सं०] प्रश्न; जिज्ञासा; पूछताछ । अनुयोज्य - वि० [सं०] जिससे प्रश्न किया जा सके; पु० सेवक, आशाकारी सेवक ।
अनुरंजक - पु० [सं०] प्रसन्न, संतुष्ट करनेवाला ।
अनुरंजन- पु० [सं० प्रसन्न करना, संतुष्ट करना । अनुरंजित - वि० [सं०] प्रसन्न, संतुष्ट | अनुरक्त - वि० सं०] अनुराग युक्त, प्रेमी, आसक्त, वफादार; प्रसन्न, संतुष्ट; लाल । अनुरक्ति - स्त्री० [सं०] प्रेम, आसक्ति, भक्ति । अनुरणन - पु० [सं०] घंटा, नूपुर आदिकी प्रतिध्वनि, गूँज व्यंजना ।
अनुराग - पु० [सं०] प्रेम, आसक्ति; भक्ति; लाल रंग । अनुरागना * - स० क्रि० प्रेम करना । अ० क्रि० अनुराग युक्त होना; प्रेम में मग्न होना ।
|
अनुरागी (गिन् ) - वि० [सं०] प्रेमी, आसक्त भक्त । अनुराध* - पु० विनती, अनुरोध ।
अनुराधना * - स० क्रि० बिनती करना ।
अनुराधा - स्त्री० [सं०] एक नक्षत्र ।
अनुरूप - वि० [सं०] समान रूपवाला, सश; योग्य,
उपयुक्त ।
अनुरोधक - पु० (मेमोरेंडम ) शिकायतों, माँगों आदिका संक्षेप में स्पष्टीकरण करते हुए अधिकारियोंके समक्ष उपस्थित किया गया अनुरोध पत्र । अनुलंब - पु० (ऑफसेट ) बहुभुजके दो शीषको मिलानेवाली सरल रेखा (आधाररेखा) पर किसी अन्य शीर्षसे गिराया गया लंब । - खाता - पु० (सस्पेंस अकाउंट) वह खाता जिसमें किसीको दी गयी ऐसी रकम या रकमें अस्थायी रूप से डाल दी जाती हैं जिनकी पक्की खतिओनी बाद में हिसाब प्राप्त होनेपर की जाय, उचंत खाता, अमानत खाता ।
अनुलंबन - पु० (सस्पेंशन) दे० 'निलंबन' । अनुलंबित - वि० (सस्पेंडेड) दे० 'निलंबित', मुअत्तिल । अनुलाप - पु० [सं०] पुनरुक्ति; घुमा-फिराकर बार-बार |
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
३६
एक ही बात कहना ।
अनुलाभ-पु० ( पर क्विजिट) दे० 'परिलब्धि' । अनुलिपि-स्त्री० (फैक्सिमिलि) लेख, चित्र आदिको ज्योंकी त्यों प्रतिलिपि या अनुकृति । अनुलेप- पु० [सं०] सुगंधित लेप, उबटन आदि; ऐसी वस्तुओंका लेप या मालिश । अनुलेपन- पु० [सं०] दे० 'अनुलेप' । अनुलोम-वि० [सं०] ऊपरसे नीचे की ओर आनेवाला; यथाक्रम; अविलोम । पु० संगीतमें स्वरोंका उतार, अवरोह - ज - जन्मा (न्मन्) - वि० अनुलोम विवाहसे उत्पन्न । - विवाह - पु० उच्च वर्णके पुरुषका अपनेसे हीन वर्णकी स्त्रीसे विवाह ।
अनुलोमा - स्त्री० [सं०] पतिसे हीन वर्णकी स्त्री । अनुवचन - पु० [सं०] दुहराना; पाठ; शिक्षण; भाषण;
अनुवाद्य - वि० [सं०] अनुवाद करने योग्य |
अनुविद्ध - वि० [सं०] बिधा हुआ, छिद्रित; मिश्रित, संयुक्त; जड़ा हुआ (जैसे रत्न) ।
अनुविभाग - पु० (सेक्शन) पुस्तकादिके मुख्य खंडोंमेंसे किसी एक का छोटा विभाग; किसी समाज, सम्प्रदाय या वर्गका वह खंड या समूह जिसकी अपनी अलग विशेषता, स्वार्थ, रीति-रिवाज आदि हों, उपभेद; किसी कक्षा के विषयादिको भिन्नता के कारण किये गये विभागं; किसी चिकित्सालय, निर्माणशाला आदिके पृथक् पृथक् हिस्से जिनमें अलग-अलग तरहका काम होता हो ।
अनुरूप ना* - स० क्रि० सदृश बनाना ।
अनुरोध - पु० [सं०] अनुसरण; लिहाज; विचार; प्रार्थना; अनुवृत्ति - स्त्री० [सं०] अनुसरण; स्वीकृति; आज्ञापालन; विनय; आग्रह; बाधा, रुकावट ।
अध्याय ।
अनुवर्तन- पु० [सं०] अनुसरण, अनुगमन; आज्ञापालन । अनुवर्ती ( तिनू ) - वि० [सं०] अनुसरण करनेवाला, अनुयायी; आज्ञाकारी; समान; उपयुक्त । - प्रस्तावपु० (सबसीक्वेंट मोशन) बादमें आनेवाला या रखा जाने
वाला प्रस्ताव |
अनुवाद - पु० [सं०] फिरसे कहना; व्याख्या या समर्थनरूप में पुनरुक्ति; समर्थन; जनश्रुति; उलथा, भाषांतर । अनुवादक - पु० [सं०] अनुवाद करनेवाला, उलथाकार । अनुवादित - वि० [सं०] अनुवाद किया हुआ, अनूदित; भाषांतरित ।
आवृत्ति; अनुकरण; वाक्यार्थ स्पष्ट करने के लिए पूर्ववर्ती वाक्यका कुछ अंश लेना । अनुवेशपत्र- पु० (वीजा) पारपत्रका निरीक्षण कर लेनेके बाद उसकी पीठ पर लिखा हुआ यह लेख कि उसकी विधिवत् जाँच की जा चुकी है और यात्रार्थी उसे लेकर आगे बढ़ सकता हैं ।
अनुशंसा - स्त्री० ( रेकॉमेण्डेशन ) दे० 'अभिस्ताव' । अनुशंसित - वि० ( रेकॉमेण्डेड ) जिसके संबंध में अनुशंसा या अभिस्ताव किया गया हो ।
अनुशयाना - स्त्री० [सं०] मिलन स्थानके नष्ट होनेसे दुःखित परकीया नायिका ।
For Private and Personal Use Only
अनुशासक - पु० [सं०] अनुशासन करनेवाला; शासक । अनुशासन - ५० [सं०] आदेश; शिक्षा; ( किसी विषयका ) निरूपण; नियंत्रण, नियमन; नियम पालन |