________________
से मंडली आई थी। इलेक्ट्रिक की रोशनी से नगर को सजाया . __ गया था।
इस महोत्सव में जावाला वरलट, उड, पाडीव, गोहिली, सिरोही मंडवारिया देलंदर वराडा कालन्द्री तवरी दोतराई सियाना बागरा जालोर जोधपुर आदि अनेक गाँवों से भाविक आये थे।
पूज्य आचार्य देव श्री की प्रभावशाली निश्रामें मांडानी में दूसरी .. __ दफे उपधान तपकी आराधना निर्विघ्न पूर्ण हुई हैं ।
हमारे गाँवके ऊपर पूज्य आचार्य देवश्री का महान उपकार है। तेओश्री फिरसे यहां पधार के हम्हें लाभ देने की कृपा करें यही. शासनदेव से विनती ।
ली.. संघ सेवक _Sd/- दानमल धरमचन्दजी.
मु. अहमदाबाद, उड नगर में विशाल पाया पर सम्पन्न हुए. महा मंगलकारी उपधान तपकी आराधना और माला-रोपण महोत्सव की भव्य उजवणी । ४० हजार की चलो महोत्सव | आठ हजार जन उपज ।
देखने के समूहकी भीड़। राजा-महाराजाओं । लिये।
सत्रह कामलीसे का शुभागमन ।।
गुरु-भक्ति । . हमारे संघको आग्रहभरी विनती का मान दे के मांडागी से पूज्य गुरुदेवश्री की आज्ञा से पूज्य मुनिराज श्रीजिनचन्द्र विजयजी महाराज आदि ठाणा दो चातुर्मास में पयूषण पर्व की आराधना कराने के लिये पधारे थे । उस समय: उपधान तपकी आराधना यहां कराना एसाः