________________
अजीव तत्व के दो भेद :
(१) रूपी अजीव (२) अरूपी अजीव । इनके पांच भेद निम्न हैं :(१) धर्मास्तिकाय (२) अधर्मास्तिकाय (३) आकाशास्तिकाय (४) कालास्तिकाय एवं (५) पुद्गलास्तिकाय । उत्तर भेद अजीव तत्व के १४ भेद बतलाये हैं :[१] धर्मास्तिकाय [२] अधर्मास्तिकाय [२] आकास्तिकाय इन तीनों के तीन तीन भेद होते हैं :[१] स्कन्ध [२] देश [३] प्रदेश । इन तीनों से तीन बार गुणा करने पर नौ भेद हुए और काल द्रव्य मिलकर दस भेद हुए। इनमें पुद्गलास्तिकाय के स्कन्ध, देश, प्रदेश
और परमाणु पुद्गल मिलाने पर चौदह भेद हुए । टिप्पणी-अथवा इनको निम्न प्रकार से भी समझा जा सकता है अजीव के दो भेद :-[१] रूपी अजीव [२] अरूपी अजीव
रूपी अजीव के चार भेद (रूपी का पर्याय पुद्गल होता है अतः उपयुक्त विवरण में रूपी अजीव को पुद्गलास्तिकाय में लिया है।) [१] स्कंध [२] देश [३] प्रदेश एवं [४] परमाणुपुद्गल ।