________________
(१४६)
७- निर्जरा तत्त्व धर्म है पर कर्म नहीं ।
८- बंध तत्त्व कर्म है पर धर्म नहीं |
९ - मोक्ष तत्त्व धर्म है पर कर्म नहीं । पुण्य, पाप, आश्रव और बंध ये चार तत्त्व कर्म है । संवर, निर्जरा व मोक्ष ये तीन तत्व धर्म है ।
॥ इति धर्म कर्म द्वार समाप्तम् ।।
१३. * प्राज्ञा अनाज्ञा द्वार
१ - जीव तत्व जीव पन चेतना ज्ञान रूप आज्ञा में है और कितने ही जीव आज्ञा में है कितने ही आज्ञा में नहीं है ।
२ - भजीव तत्व का अजीव पन आज्ञा में है, बाहर नहीं है और कितने ही अजीव रखने की आज्ञा है ।
३- पुण्य तत्व- पुण्य की करणी आज्ञा में है । पुण्य का परमाणु आज्ञा में है परन्तु बाहर नहीं ।
४ - पाप तत्व - पाप की करणी आज्ञा बाहर है, पाप के परमाणु आज्ञा में है पर बाहर नहीं ।
५ - आश्रव तत्व - भाश्रव की करणी आज्ञा में भी है, और आज्ञा बाहर भी है, इनमें मिध्यात्व, अव्रत, कषाय,
1